HomeSPORTS10 चौके 14 छक्के, आयरिश बैटर्स ने 214 रन ठोक मचाया तहलका,...

10 चौके 14 छक्के, आयरिश बैटर्स ने 214 रन ठोक मचाया तहलका, वनडे में आया रनों का सैलाब

आयरलैंड और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज़ का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया थादूसरा मुक़ाबला शुक्रवार को क्लैम्सफोर्ड में खेला जा रहा हैइस मैच में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 45 ओवर में 6 विकेट खोकर 312 रन बनाएइस दौरान हैरी ट्रेक्टर ने शतकीय पारी खेलीइसके अलावा जॉर्ज डॉकवेल ने अर्धशतक जड़ा.

हैरी ट्रेक्टर ने जड़ा शतकडॉकवेल की आतिशी बल्लेबाज़ी

आयरलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ हैरी ट्रेक्टर ने तूफ़ानी बल्लेबाज़ी करते हुए 140 रन की पारी खेलीउन्होंने यह पारी तब खेली जब आयरिश टीम 16 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज़ों का विकेट गँवा चुकी थीट्रेक्टर ने अपनी पारी में 112 गेंदों का सामना करते हुए 140  रन बनाएइस पारी में उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के जड़े.

इसके अलावा जॉर्ज डॉकवेल ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाज़ी करते हुए 74 रन की नाबाद पारी खेलीउन्होंने अपनी पारी में 47 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 4 छक्के जड़ेइन दोनों बल्लेबाज़ों ने 159  गेंद खेलते हुए 214 रन बना दिएइस दौरान 10 चौके और 14 छक्के जड़े.

इसके अलावा कोई और बल्लेबाज़ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहाकप्तान बलबिर्नी ने 42 रन बनाएबारिश के चलते मैच 45 ओवर का करना पड़ाबांग्लादेश की तरफ़ से हसन महमूद और शोरिफुल इस्लाम ने दोदो विकेट लिएवहीं एकएक विकेट इबादत हौसेन और तेजुल इस्लाम को मिला.

See also  ब्रैंडन मैकमुलेन ने वर्ल्डकप में ठोका तूफानी शतक, स्कॉटलैंड ने ओमान को रौंदा, पाक बल्लेबाज की पारी बेकार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments