Home SPORTS बेबी मलिंगा बने श्रीलंका का काल, पहले वनडे में अफगानिस्तान ने रौंदा, शतक से चूके 2 धुरंधर, ये बना मैन ऑफ द मैच

बेबी मलिंगा बने श्रीलंका का काल, पहले वनडे में अफगानिस्तान ने रौंदा, शतक से चूके 2 धुरंधर, ये बना मैन ऑफ द मैच

0
बेबी मलिंगा बने श्रीलंका का काल, पहले वनडे में अफगानिस्तान ने रौंदा, शतक से चूके 2 धुरंधर, ये बना मैन ऑफ द मैच

Afghanistan tour of Sri Lanka, 2023: श्रीलंका और अफगानिस्तान के मध्य तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हमबनटोटा (Mahinda Rajapaksa International Stadium, Hambantota) में खेले गये वनडे मैच से हुआ।

मैच (Sri Lanka vs Afghanistan, 1st ODI) में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) ने मेजबान टीम को 19 गेंद शेष रहते 6 विकटों से पराजित किया। अफगानिस्तान टीम की जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज इब्राहीम जादरान (Ibrahim Zadran) रहे| सलामी बल्लेबाज इब्राहीम ने 98 गेंदों पर 98 रनों की जबरदस्त पारी खेली।

Sri Lanka vs Afghanistan, 1st ODI

पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान के कप्तान हसमतुल्लाह शहीदी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। श्रीलंकाई टीम को सधी हुई शुरुआत मिली| इसके बाद अफगानी गेंदबाजों ने वापसी करते हुए मेजबान टीम के पहले 4 विकेट 84 रनों पर झटक लिए।

अनुभवी बल्लेबाज डिमुथ करुनारत्ने 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 11 और एंजेलो मैथ्यूज ने 12 रनों का योगदान दिया। वहीं युवा सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका भी 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।

विकेटों के पतझड़ के मध्य चरिथ असलंका और धनंजय डी सिल्वा ने 99 रनों की पार्टनरशिपकी। डी सिल्वा ने 59 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए। अंत में असलंका का साथ कप्तान शनाका और देशन हेमंथा ने दिया। इसके बाद चरिथ असलंका आखिरी ओवर में 91 रनों पर रन आउट हो गए और अपने शतक से चूक गए। श्रीलंका ने 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाये।

Image

श्रीलंका से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज केवल 14 रनों पर आउट हुए| इसके बाद इब्राहीम जादरान और रहमत शाह के बीच 146 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। युवा सलामी बल्लेबाज इब्राहीम जादरान ने 98 रनों की शानदार पारी खेली|

वहीं रहमत शाह भी 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हुए। मध्यक्रम में कप्तान शाहीदी (38 रन) और मोहम्मद नबी (27* रन) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया| श्रीलंका द्वारे दिए गये टारगेट को 4 विकेट खोकर अफगानिस्तान ने 19 गेंद रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। आईपीएल में धमाल मचाने वाले महीश पथिराना (Matheesha Pathirana) सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए| Matheesha Pathirana ने 8.5 ओवर में 66 रन खर्च किये|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here