HomeSPORTS6666..मेरठ के समीर रिजवी ने की छक्कों की बारिश, भुवनेश्वर की कातिलाना...

6666..मेरठ के समीर रिजवी ने की छक्कों की बारिश, भुवनेश्वर की कातिलाना गेंदबाजी, नोएडा ने जीता पहला मैच

Uttar Pradesh T20: उत्तर प्रदेश में आईपीएल की तर्ज पर कानपुर में खेले जा रहे यूपी टी20 प्रीमियर लीग (Uttar Pradesh T20) की बुधवार को धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। आज लीग (Uttar Pradesh T20) के पहले मैच (Kanpur Superstars vs Noida Super Kings, Match 1) में नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने कानपुर सुपर स्टार्स को 16 रन से हराकर पहले दिन का पहला मैच अपने नाम कर लिया।

Kanpur Superstars vs Noida Super Kings, Match 1 में 20 ओवर की पारी खेल नोएडा सुपर किंग्स की टीम ने 6 विकेट गंवाकर कानपुर सुपर स्टार्स के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा था| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए जिसे कानपुर सुपर स्टार्स की टीम नहीं भेद पाई। कानपूर की टीम 8 विकेट के नुकसान पर यह टीम 153 रन ही बना सकी।

कानपूर की तरफ से समीर रिजवी ने सबसे अधिक 3 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 41 रन बनाये| भुवनेश्वर ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए (Kanpur Superstars vs Noida Super Kings, Match 1) नोयडा की तरफ से दो विकेट लिए| नोएडा के लिए समर्थ ने 91 रन की धांसू पारी खेली|

See also  मोहम्मद शमी को गद्दार कहने वालों पर भड़के विराट कोहली, कहा- धर्म के आधार पर निशाना बनाना दुर्भाग्यपूर्ण
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments