Home SPORTS रणजी में फिर गरजा शाहरुख खान का बल्ला, 105 गेंद खेल मचाई तबाही, 470 रन ठोक टीम ने रचा इतिहास

रणजी में फिर गरजा शाहरुख खान का बल्ला, 105 गेंद खेल मचाई तबाही, 470 रन ठोक टीम ने रचा इतिहास

0
रणजी में फिर गरजा शाहरुख खान का बल्ला, 105 गेंद खेल मचाई तबाही, 470 रन ठोक टीम ने रचा इतिहास

रणजी ट्रॉफी 2022 सीजन के दूसरे दौर के लीग मैचों की शुरुआत गुरुवार 24 फरवरी से हुई. दुसरे राउंड के तहत कई टीमों के मध्य मुकाबले खेले जा रहे हैं. आइये एक नजर डालते हैं कुछ मैचों के हाल पर-

Baroda vs Chandigarh मैच में चंडीगढ़ की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन पर सिमट गयी. चंडीगढ़ की तरफ से वोहरा ने सबसे अधिक 43 रन जबकि राज बावा ने 32 रन बनाये. Baroda की तरफ से बाबाशफी पठान ने 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. जवाब में Baroda की टीम ने 4 विकेट पर 284 रन बना लिए थे.

Karnataka vs Jammu and Kashmir मैच में कर्नाटक पहले बल्लेबाजी करते हुए करुण नायर के नाबाद 145 रन की मदद से 302 रन बनाये. Jammu and Kashmir की तरफ से रसूल ने 4 विकेट जबकि उमरान मलिक ने 2 विकेट हासिल किये. जवाब में पहली पारी में

Jammu and Kashmir की टीम 93 रन पर सिमट गयी. Karnataka की तरफ से प्रसिद्ध कृष्णा ने 35 रन देकर 6 विकेट अर्जित किये.
इसमें गुवाहाटी में एलीट ग्रुप एच के मुकाबले में दिल्ली और झारखंड की टीमेंआमने-सामने आईं.

झारखंड ने इसमें पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम के बल्लेबाज ज्यादा दम नहीं दिखा सके. टीम के लिए सिर्फ कप्तान विराट सिंह अकेले जूझते रहे और उन्होंने 103 रनों की जबरदस्त पारी खेली. विराट सिंह की पारी के दम पर झारखंड अपनी पहली पारी में किसी तरह 251 रन तक पहुंच सका.

Tamil Nadu vs Chhattisgarh मैच में तमिलनाडु की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी 470/9 पर घोषित की. Tamil Nadu की तरफ से बाबा इन्द्रजीत और बाबा अपराजित ने शतकीय पारी खेली. वहीं शाहरुख खान ने 105 गेंदों पर 08 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 69 रन बनाये.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here