जायसवाल के छक्कों के तूफ़ान में उड़ा विंडीज, 9 विकेट से जीता भारत, टूटा रोहित-धवन का रिकॉर्ड

फ्लोरिडा में खेले गये चौथे टी 20 में टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत दर्ज की.

चौथे टी 20 में जायसवाल ने 51 गेंदों में 11 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए नाबाद 84 रन बनाये.

मैच में गिल और जायसवाल के बीच 165 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई.

जायसवाल और गिल ने सर्वाधिक रनों पार्टनरशिप के मामले में धवन और रोहित का रिकॉर्ड तोड़ डाला

रोहित और धवन ने आयरलैंड के खिलाफ 2018 में पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 160 रन बनाये थे.