Home SPORTS सईद अजमल: 30 की उम्र में डेब्यू, घुमती गेंदों से बैटर्स को कराया डांस, धोनी के लिए उगला जहर, 100 मैचों में भी खाली हाथ

सईद अजमल: 30 की उम्र में डेब्यू, घुमती गेंदों से बैटर्स को कराया डांस, धोनी के लिए उगला जहर, 100 मैचों में भी खाली हाथ

0
सईद अजमल: 30 की उम्र में डेब्यू, घुमती गेंदों से बैटर्स को कराया डांस, धोनी के लिए उगला जहर, 100 मैचों में भी खाली हाथ

14 October 1977 को जन्मे पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सईद अजमल ने 2008 में 30 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया, जिसे टी20 के बाद का युग कहा जा सकता है।

एक ऐसा युग जिसमें एक ऑफ स्पिनर के लिए पूरे मैदान में हिट होने से बचने का एकमात्र तरीका अपनी गेंदों में विविधताओं पर भरोसा करना था। अजमल ने गेंदबाजी में ‘दूसरा’ नामक गेंद को एक नया जीवन दिया, साथ ही विवादों का एक नया सेट भी लाया।

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर अजमल ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान 35 टेस्ट में 178 विकेट, 113 वनडे में 184 और 64 टी-20 में 85 विकेट लिए। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर अजमल ने अपने 113 मैचों के वनडे करियर के दौरान एक भी बार मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल नहीं किया। 113 वनडे में मुकाबलों में 184 शिकार करने वाले ऑफ स्पिनर अजमल ने दो बार मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

एक बार तो ये उपलब्धि सईद अजमल ने टीम इंडिया के खिलाफ हासिल की थी। 6 जनवरी 2013 को अजमल ने 9.4 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर पांच भारतीय बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई थी। हालांकि उस मैच में सिर्फ 36 रन बनाने वाले धौनी को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला था|

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सईद अजमल एक बार फिर उस खिताब को अपने नाम करने से चूक गए थे। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर अजमल दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी होंगे जो 100 से भी ज़्यादा एकदिवसीय मैच खेलने के बाद भी कोई भी मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम नहीं कर सके। सईद अजमल की पत्नी या जीवनसाथी का नाम निशा अजमल है।