Home SPORTS WWWWWW… विराट की टीम पर टूटा उमेश यादव का कहर, शतक से चूके पुजारा, जडेजा ने की धुआंधार पारी

WWWWWW… विराट की टीम पर टूटा उमेश यादव का कहर, शतक से चूके पुजारा, जडेजा ने की धुआंधार पारी

0
WWWWWW… विराट की टीम पर टूटा उमेश यादव का कहर, शतक से चूके पुजारा, जडेजा ने की धुआंधार पारी

Ranji Trophy 2023-24 के चौथे राउंड के अंतिम दिन 11 मुकाबलों में से कुछ का नतीजा सामने आया| चौथे राउंड के चौथे दिन कुछ मुकाबले ड्रॉ भी रहे। दिल्ली और उत्तर प्रदेश ने रोमांचक मुकाबलों में आखिर में जीत दर्ज की। चौथे राउंड के चौथे दिन प्रमुख खिलाड़ियों में विदर्भ के उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। आइये एक नजर डालते हैं प्रमुख मुकाबलों पर-

Jharkhand vs Vidarbha, Elite Group A

विदर्भ ने झारखंड को चौथे दिन 308 रनों के विशाल अंतर से हराया। चौथे दिन 429 के लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड की टीम महज 120 का स्कोर बनाकर सिमट गई। विदर्भ के अथर्व तायडे (59 और 138) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विदर्भ की तरफ से दूसरी पारी में उमेश ने 4 जबकि मैच में कुल 6 विकेट चटकाए| झारखंड के विराट सिंह फ्लॉप रहे|

Services vs Saurashtra, Elite Group A

रोहिल्ला (153 रन), एल एस कुमार (161 रन) और अर्जुन 101 रन की मदद से सर्विसेज ने 536/7 रन बनाये| जवाब में सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 462 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा। सर्विसेज के सलामी बल्लेबाज शुभम रोहिल्ला (153) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सर्विसेज की तरफ से विश्वराज जडेजा ने 88 रन जबकि पुजारा ने 91 रन की पारी खेली|