Home Uncategorized अनीसा मोहम्मद ने रचा इतिहास, टी-20 में सर्वाधिक विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, हैट्रिक भी लगाई

अनीसा मोहम्मद ने रचा इतिहास, टी-20 में सर्वाधिक विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, हैट्रिक भी लगाई

0
अनीसा मोहम्मद ने रचा इतिहास, टी-20 में सर्वाधिक विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, हैट्रिक भी लगाई

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली गई 3 मैंचों की श्रृंखला में वेस्टइंडीज वुमैन टीम ने 3-0 से जीत हासिल की.

इस श्रृंखला का आखिरी मैच एंटीगुआ में खेला गया. जहां अनीसा मोहम्मद ने 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज वुमैन की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होने 4 ओवर की गेंदबाजी में 24 रन खर्च किए.

32 वर्षीय अनीसा मोहम्मद पुरूषों के वर्चस्व वाले खेल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. उन्होने 114 टी20 मुकाबलों में 17.40 की औसत 123 विकेट चटकाएं हैं. उनकी गेंदबाजी इकॉनमी भी काफी उम्दा 5.50 रही हैं. पुरूषों के टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है. उन्होने 107 विकेट लिए हैं.

अनीसा मोहम्मद 3 बार मैच मे 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुकी हैं. वह ऐसी एकमात्र क्रिकेटर हैं. पुरूषों में भी कोई गेंदबाज 2 से ज्यादा बार 5 विकेट नहीं ले पाया है. पुरूषो में लसिथ मलिंगा, राशिद खान, उमर गुल औऱ अजंता मेंडिस 2-2 बार 5 विकेट ले चुकें हैं. वहीं महिलाओं में इस्माइलिया 2 बार 5 विकेट ले चुकी हैं.


अनीसा मोहम्मद के नाम हैट्रिक भी दर्ज है. उन्होने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाई थी. 100 से ज्यादा विकेट औऱ हैट्रिक का रिकॉर्ड बनाने वाली वह एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here