Home INDIA रुबिका लियाकत ने माथे पर बिंदिया लगा शेयर की तस्वीर, भड़के लोग बोले- याद रखना अल्लाह की पकड़…

रुबिका लियाकत ने माथे पर बिंदिया लगा शेयर की तस्वीर, भड़के लोग बोले- याद रखना अल्लाह की पकड़…

0
रुबिका लियाकत ने माथे पर बिंदिया लगा शेयर की तस्वीर, भड़के लोग बोले- याद रखना अल्लाह की पकड़…

रुबिका लियाकत भारत की एक मशहूर पत्रकार हैं. पत्रकारिता के क्षेत्र में रुबिया लियाकत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. रुबिका अक्सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. रुबिका लियाकत का नाम देश के सबसे बड़े पत्रकारों में लिया जाता है.

रुबिका लियाकत को अपने तीखे सवालों के लिए भी जाना जाता है. निपुण पत्रकार रुबिका लियाकत रात 9 बजे ABP न्यूज़ के प्राइमटाइम शो “मास्टर स्ट्रोक” में नजर आती है. रुबिका लियाकत ने साल 2007 में अपने पत्रकारिता के करियर की शुरुआत की थी. वह अब तक कई न्यूज़ चैनल के साथ काम कर चुकी है. रुबिका के आलोचक उनकी आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.

हाल ही में देश की मशहूर पत्रकार रुबिका लियाकत ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिस पर उन्हें मिले जुले कमेंट मिल रहे हैं. जहाँ एक तरफ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उनकी आलोचना और निंदा कर रहे हैं.

https://twitter.com/sidrasi34032643/status/1486990560812363777

रुबिका लियाकत की तस्वीर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि कुफ्र भी शिर्क भी सब कर लो और रमज़ान में कुरआन की आयतें पोस्ट कर के खुद को बड़ी अच्छी मुसलमान भी साबित करने की नाकाम कोशिश करती हो. लेकिन याद रखना अल्लाह की पकड़ बड़ी सख्त होगी यह सब नहीं चलेगा रूहबिका जी.

रुबिका लियाकत के बारे में जानकारी
देश की मशहूर पत्रकार रुबिका लियाकत का जन्म 18 अप्रैल 1983 को राजस्थान के खुबसूरत शहर उदयपुर में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. रुबिका लियाकत के पिता का नाम अमर लियाकत है. रुबिका लियाकत की माता का नाम फातमा लियाकत हैं. फातमा लियाकत पेशे से एक वैज्ञानिक थी. उन्होंने पर्यावरण विज्ञान में Ph.D. किया हैं. रुबिका लियाकत की एक बहन भी है, जिसका नाम अंजुम लियाकत है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here