HomeINDIAआखिरकार IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर का टूटा रिश्ता, फैमली...

आखिरकार IAS टॉपर टीना डाबी और अतहर आमिर का टूटा रिश्ता, फैमली कोर्ट से मंजूर हुआ तलाक, जानिए कैसे टूटा रिश्ता?

मशहूर IAS टॉपर्स की जोड़ी आखिरकार टूट गई, कोर्ट ने टीना डाबी और अतहर आमिर के तलाक को मंजूरी दे दी.

सिविल सर्विस परीक्षा की टॉपर रही टीना डाबी (Tina Dabi) और उनके IAS पति अतहर आमिर (Athar Amir) का रिश्ता कानूनी रूप से टूट गया. फैमली कोर्ट-1 ने उनकी तलाक की अर्जी को मंजूर करते हुए डिक्री जारी करने के आदेश दिए. दोनों ने म्यूचअल तौर पर 20 नवंबर 2020 को तलाक की अर्जी दाखिल की थी. मंगलवार को दोनों दोपहर करीब 3 बजे फैमली कोर्ट पहुंचे. यहां दोनों ने एक बार फिर अलग होने की बात दोहराई. जिसके बाद अदालत ने डिक्री जारी करने के आदेश जारी कर दिए.

IAS टॉपर टीना डाबी का अतहर आमिर से रिश्ता टूटा, फैमिली कोर्ट ने तलाक की अर्जी मंजूर कर दिया आदेश,IAS topper turned Kashmiri daughter-in-law Tina Dabi relationship with Athar Aamir ...


मालूम हो कि दोनों 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वर्तमान में टीना वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं. वहीं तलाक की अर्जी दाखिल होने के कुछ महीने बाद ही आमिर डेप्युटेशन पर जम्मू-कश्मीर चले गए.

2018 में दोनों की शादी काफी चर्चित रही थी
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2015 की टॉपर रहीं टीना ने अप्रैल 2018 में अतहर से शादी की थी. कश्मीर के अतहर ने यूपीएससी परीक्षा 2015 में दूसरा स्थान प्राप्त किया था. टीना और अतहर दोनों राजस्थान कैडर के अधिकारी हैं. कहा जाता है कि दोनों की नजदीकियां ट्रेनिंग के दौरान बढ़ी थींं. इनकी शादी भी काफी चर्चित रही थी. प्रधानमंत्री मोदी से लेकर कई जाने माने लोगों ने इनकी शादी में शिरकत की थी. दोनों ने कश्मीर के पहलगाम में पूरे रीति रिवाज से शादी की थी.

Tina Dabi Athar Khan Divorce IAS Couple Marriage Case Udpate; Tina Dabi Amir Khan Separated After 3 Years 4 Months | IAS टीना डाबी और अतहर आमिर 3 साल 4 माह बाद
टीना ने हटा लिया था ‘खान’ सरनेम
टीना डाबी यूपीएससी की परीक्षा टॉप करने के बाद से लगातार मीडिया की सुर्खियों में रही हैं. मालूम हो कि टीना ने शादी के बाद अपने सोशल मीडिया एकाउंट में अपने बायो में ‘खान’ सरनेम जोड़कर कश्मीरी बहू का टैग जोड़ा था. लेकिन तलाक की अर्जी दाखिल करने से कुछ दिन पहले ही उन्होंने अपने सरनेम से खान शब्द हटा लिया था.

See also  अंजना ओम से लेकर रुबिका तक, कोई IPS अफसर तो कोई सॉफ्टवेयर इंजीनियर, जानिए क्या करते हैं इन एंकर्स के पति

Jaipur Court Approves Divorce Of IAS Topper Tina Dabi And Aamir Athar ANN : Newssow
पहले ही कर दिया था पति को अनफॉलो
इसके साथ ही टीना ने अपने फॉलोअर्स को जानकारी देते हुए खुद बताया था कि उन्होंने ट्विटर पर अपने पति को अनफॉलो कर दिया है. साथ ही इंस्टाग्राम पर भी उन्होंने अपने पति को अनफॉलो कर दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments