HomeINDIAलड़की ने खरीदी स्कूटी, पर RTO से ऐसा नंबर मिला कि शर्म...

लड़की ने खरीदी स्कूटी, पर RTO से ऐसा नंबर मिला कि शर्म से Scooty चलाना मुश्किल हो गया

साउथ दिल्ली RTO की ओर से वाहनों के लिए DL3C और DL3S सीरीज के नंबर जारी किए जाते हैं। इसी कड़ी में पिछले महीने DL 3S EX सीरीज के नए नंबर जारी हुए। लेकिन अब ये सीरीज वाहन मालिकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है! क्योंकि इस सीरीज के तहत एक नंबर प्लेट में ऐसे अल्फाबेट्स हैं कि उनसे जुड़कर S-EX शब्द बन रहा है।

कभी सुना है कि RTO की ओर से जारी वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर के कारण किसी को मजबूरन अपना वाहन ही चलाना छोड़ना पड़े? भले ही, यह बात आपको अजीब लग रही हो। लेकिन ऐसा हुआ है। दरअसल, दिल्ली में एक परिवार ने स्कूटी खरीदी थी। लेकिन जब उन्हें आरटीओ की तरफ से रजिस्ट्रेशन नंबर मिला तो वह परेशान हो गए। क्योंकि नंबर की यह सीरीज इतनी ‘अटपटी’ है कि लड़की के लिए नंबर प्लेट के साथ अपना टू-व्हीलर घर से बाहर लेकर निकलना परेशानी का सबब बन गया!
पूरा मामला क्या है?

रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ दिल्ली RTO की ओर से वाहनों के लिए DL3C और DL3S सीरीज के नंबर जारी किए जाते हैं। इसी कड़ी में पिछले महीने DL 3S EX सीरीज के नए नंबर जारी हुए। लेकिन अब ये सीरीज वाहन मालिकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है! क्योंकि इस सीरीज के तहत एक नंबर प्लेट में ऐसे अल्फाबेट्स हैं कि उनसे जुड़कर SEX शब्द बन रहा है।

‘सेक्स’ शब्द की वजह से परेशान

इस मामले में दिल्ली के एक आरटीओ अफसर ने बताया कि लगभग 10 हजार गाड़ियों को इस सीरीज के नंबर मिले हैं। लेकिन एक लड़की को इस सीरीज के तहत जो नंबर जारी हुआ है उसके बीच के अंकों में S.E.X अल्फाबेट्स हैं, जिसके कारण मामला सुर्खियों में छा गया। अब ‘से’क्स’ शब्द की वजह से लड़की का परिवार नंबर बदलवाना चाहता है।

See also  जानिए कितनी संपत्ति के मालिक थे मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव से लिया था करोड़ों का कर्जा

क्या बदला जा सकेगा नंबर?

वहीं नंबर बदलवाने के मामले पर ‘कमिश्नर ऑफ दिल्ली ट्रांसपोर्ट’ के.के दहिया का कहना है कि अबतक नंबर बदलवाने का कोई प्रावधान नहीं है। जबकि साउथ दिल्ली आरटीओ के एक अधिकारी ने कहा कि इस तरह का ये पहला केस है। अभी जो नियम है उसके मुताबिक नंबर नहीं बदलता है। लेकिन किसी को अपने वाहन के नंबर की वजह से परेशानी हो रही हो, तो सीनियर अथॉरिटी से बात कर हल निकालने की कोशिश की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments