Home SPORTS अफगानी बल्लेबाज का बवंडर, 16 छक्के लगाकर 27 गेंदो पर 140 रन ठोके, टी-20 में पहली बार 300 के करीब का स्कोर बना

अफगानी बल्लेबाज का बवंडर, 16 छक्के लगाकर 27 गेंदो पर 140 रन ठोके, टी-20 में पहली बार 300 के करीब का स्कोर बना

0
अफगानी बल्लेबाज का बवंडर, 16 छक्के लगाकर 27 गेंदो पर 140 रन ठोके, टी-20 में पहली बार 300 के करीब का स्कोर बना

क्रिकेट के फटाफट संस्करण में आए दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते हैं. इस प्रारूप की खास बात ये कि इसमें छोटी टीमें भी बड़ा धमाल कर जाती हैं.

ऐसा ही बड़ा धमाल करके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान ने आग लगा दी थी. जब टीम ने आयरलैंड के खिलाफ एक टी20 मुकाबले में 20 ओवर में 278 रन का स्कोर बना डाला था. यह मुकाबला 23 फरवरी 2019 को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.

अफगानिस्तान की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 278 रन बनाए. यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. अफगानिस्तान के लिए ओपनर हजरतुल्ला जजई ने 62 गेंदों में 16 छक्कों और 11 चौकों की मदद से नाबाद 162 रनों की पारी खेली. वहीं, दूसरे ओपनर उस्मान घनी ने भी जजई का अच्छा साथ निभाते हुए 48 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली.

हजरतुल्ला जजई और उस्मान घनी ने पहले विकेट के लिए 17.3 ओवरों में 236 रनों की साझेदारी की. यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इस तरह अब अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर और पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम दर्ज हो गया है.

जजई और घनी के अलावा शफिकुल्लाह शफीक ने 7 और मोहम्मद नबी ने 17 रन बनाए. नजिबुल्लाह जादरान 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. सीरीज का पहला मुकाबला अफगानिस्तान ने 5 विकेट से जीता था. आयरलैंड की ओर से दिए गए 132 रनों के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी (49) और नजिबुल्लाह जादरान (40) के दम पर 19.2 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here