Home SPORTS इन 14 मुस्लिम महिलाओं ने 2016 ओलंपिक में जीते थे 16 मेडल, जानें इस बार टोक्यों में कितने मेडल जीते

इन 14 मुस्लिम महिलाओं ने 2016 ओलंपिक में जीते थे 16 मेडल, जानें इस बार टोक्यों में कितने मेडल जीते

0
इन 14 मुस्लिम महिलाओं ने 2016 ओलंपिक में जीते थे 16 मेडल, जानें इस बार टोक्यों में कितने मेडल जीते

अक्सर मुस्लिम महिलाओं को रूढ़िवादी सोच, परम्पराओं में दबा हुआ चित्रित किया जाता है. उन्हे मुस्लिम पुरूषों की अपेक्षा कमतर दिखाया जाता है.

लेकिन 2016 में खेले गए रियो ओलम्पिक में मुस्लिम महिलाओं ने उन बेड़ियों को तोड़कर अपनी एक नई पहचान बनाई. रियो ओलम्पिक में मुस्लिम महिलाओं ने 14 मेडल जीते. इस बार टोक्यों ओलम्पिक में कई मुस्लिम महिलाएँ मेडल जीतकर अपने खेल का जलवा दिखा चुकी हैं. आईये देखतें हैं उन मुस्लिम महिला खिलाड़ियों को जिन्होने 2016 में मेडल जीता.


1- दालिहा मोहम्मद
यूएसए की एथलिट दालिहा ने रियो ओलम्पिक में 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल किया था.

2- माजलिंदा कैलमेंडी
कोसोवो की इस जूड़ो खिलाड़ी 2016 के ओलम्पिक गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था. वह अपने देश की ऐसी पहली एथलिट है जिन्होने गोल्ड जीता है.

3- आलिया मुस्तफिना
आलिया ने रियो 2016 में एक नहीं बल्कि तीन मेडल जीते थे. रूस की इस 21 वर्षीय हसीन जिमनास्टिक ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रोंज तीन मेडल अपने नाम किए थे.

4- मारिया स्टाडनिक
अजरबाइजान की 28 वर्षीय रेसल मारिया ने 48 किलोग्राम फ्रीस्टाइल रेसलिंग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.

5- जाज़िरा झाप्पारकुल
रियो ओलम्पिक में कजाखिस्तान की जाजिरा (Zhazira Zhapparkul) ने सिल्वर मेडल हासिल किया था. 22 वर्षीय इस खिलाड़ी ने यह मेडल 69 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में जीता था.

6- सरी वाहयुंकी अगुस्तीनी
इंडोनेशइया की इस 22 वर्षीय वेटलिफ्टर ने 48 किलोग्राम प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता.

7- इबतिहा मुहम्मद
यूएसए की 30 वर्षीय तलवार बाज इब्तेहा ने कास्य पदक अपने नाम किया था.

8. साराह अहमद
मिस्र की साराह अहमद पहली महिला हैं जिन्होने अपने देश के लिए ओलंपिक में मेडल जीता. साराह ने वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक अपने नाम किया.

9. कीमिया अलज़ादह जेनोरिन
ईऱान की ताइक्वांडो खिलाड़ी 18 वर्षीय कीमिया ने 57 किलो ग्राम प्रतियोगिता में कास्य पदक जीता.

10. हादिया वाहबा
मिस्र की 23 वर्षीय हादिया ने ताइक्वांडो स्पर्धा में 57 किलोग्राम भार में कास्य पदक जीता.

11. पतिमत अबाकोरवा
अजरबैजान की 21 साला इस खिलाड़ी ने ताइक्वांडो में 49 किलोग्राम स्पर्धा में कास्य पदक जीता.

12. इनिस बोबाकरी
ट्यूनिशिया की इनिस ने फैंसिंग (fencing) प्रतियोगिता में कास्य पदक जीता.

13. मारवा अमरी
ट्यूनिशिया की एक और एथलिट जिन्होने कास्य पदक जीता. 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 58 किलोग्राम रेसलिंग में कास्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया.
14. नूर तातर
24 वर्षीय तुर्किश ताइक्वांडो खिलाड़ी नूर ने 2016 ओलम्पिक में चीन की ता तई को हराकर कांस्य पदक जीता था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here