Home SPORTS मियां भाई सिराज पर BCCI ने ईनाम व पैसों की बारिश, प्लेसिस-जितेश शर्मा हुए मालामाल, 2 लाख ले उड़े प्रभासिमरन

मियां भाई सिराज पर BCCI ने ईनाम व पैसों की बारिश, प्लेसिस-जितेश शर्मा हुए मालामाल, 2 लाख ले उड़े प्रभासिमरन

0
मियां भाई सिराज पर BCCI ने ईनाम व पैसों की बारिश, प्लेसिस-जितेश शर्मा हुए मालामाल, 2 लाख ले उड़े प्रभासिमरन

Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore, 27th Match: मोहाली (Punjab Cricket Association IS Bindra Stadium, Mohali) में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया|

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की टीम 150 रन ही बना सकी और 24 रन से मैच हार गई। मैच में PLAYER OF THE MATCH का अवार्ड Mohammed Siraj को दिया गया|

Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore, 27th Match

आईपीएल के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रन से हरा दिया है। आईपीएल के 27वें मैच में आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की। मैच में RCB के कप्तान कोहली और प्लेसिस ने 137 रन की साझेदारी की।

दोनों के अर्धशतकों के चलते आरसीबी ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 174 रन बनाए। इसके जवाब में पंजाब की टीम 18.2 ओवर में 150 रन ही बना सकी और मैच 24 रन से हार गई। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा प्रभसिमरन सिंह ने बनाए। वहीं, युवा बल्लेबाज जीतेश शर्मा ने 41 रन की पारी खेली।

मैच में पंजाब के लिए हरप्रीत बराड़ ने दो और अर्शदीप, नाथन एलिस ने एक-एक विकेट लिए। आरसीबी के लिए सिराज ने चार विकेट लेकर कमाल किया। हसरंगा को दो, वेन पार्नेल और हर्षल पटेल को एक-एक विकेट मिला।

इस मैच में जीत के साथ ही आरसीबी की टीम छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर आ गई है। वहीं, पंजाब की टीम सातवें स्थान पर खिसक गई है। दोनों टीमों के पास छह मैच में छह अंक हैं। सिराज ने चार विकेट लेकर पर्पल कैप लिस्ट में लंबी छलांग लगाई|

Player Of The Match: मोहम्मद सिराज, Mohammed Siraj (RCB) – 4/21 with the ball
TIAGO.ev Electric Striker Of The Match: प्रभासिमरन सिंह, Prabhsimran Singh (PBKS)
Herbalife Active Catch Of The Match: जितेश शर्मा, Jitesh Sharma (PBKS)
Visit Saudi Beyond The Boundaries Longest 6: प्रभासिमरन सिंह, Prabhsimran Singh (PBKS) – 101 metres

RuPay On-The-Go 4s: फाफ डू प्लेसिस, Faf du Plessis (RCB) – 5 Fours
UPSTOX Most Valuable Asset Of The Match: मोहम्मद सिराज, Mohammed Siraj (RCB) – 30 MVA Pts
Dream11 Gamechanger Of The Match: मोहम्मद सिराज, Mohammed Siraj (RCB) – 160 Dream11 Pts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here