Home Blog Page 4

पोप ने शतक ठोक टीम इंडिया के जबड़े से छीनी जीत, 68 ओवर तक टीम इंडिया को तरसाया, टूटा 92 साल का रिकॉर्ड

0

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हैदराबाद टेस्ट (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) का आज तीसरा दिन है। सीरीज के पहले टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 246 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 436 रन पर समाप्त हुई। इस तरह टीम इंडिया ने पहली पारी के आधार पर 190 रन की बढ़त हासिल की।

टीम इंडिया की तरफ हरफनमौला रवींद्र जडेजा शतक से चूक गए। जडेजा 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, केएल राहुल ने 86 रन की पारी खेली। आपको बता दें इंग्लैंड के लिए सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने लिए। इंग्लैंड की तरफ से पार्ट टाइम गेंदबाज जो रूट ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। रूट का टेस्ट में दूसरा सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग स्पेल है। इससे पहले 2021 में उन्होंने अहमदाबाद में टीम इंडिया के खिलाफ ही आठ रन देकर पांच विकेट चटकाए थे।

दूसरी पारी में इंग्लिश टीम आक्रामक बल्लेबाजी करती नजर आई। टीम इंडिया को पहली सफलता अश्विन ने जैक क्राउली को रोहित के हाथों कैच कराकर दिलाई। जैक 33 गेंद में 31 रन बना सके। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज डकेट 52 गेंद पर 47 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अनुभवी बल्लेबाज रूट सिर्फ दो रन ही बना पाए। जडेजा की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो 24 गेंद पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 6 रन के निजी स्कोर पर अश्विन ने कप्तान बेन स्टोक्स को क्लीन बोल्ड किया।

मैच के तीसरे दिन तीसरे सेशन में इंग्लिश बल्लेबाज ओली पोप ने 154 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके की मदद से सेंचुरी पूरी की। ओली पोप ने खुलकर आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। हालांकि भारतीय लेफ्टी स्पिनर अक्षर पटेल ने फोक्स के विकेट के साथ इस साझेदारी को तोड़ा। बेन फोक्स 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पोप का टीम इंडिया के विरुद्ध पहला टेस्ट शतक है।

85 छक्के-चौके, 48 ओवर में 529 रन, एक तिहरा शतक-एक शतक, टूटे 90 साल के रिकॉर्ड, रणजी में टेस्ट का बना मजाक

0

Ranji Trophy 2023-24: हैदराबाद (NexGen Cricket Ground, Hyderabad) में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मुकाबले (Hyderabad vs Arunachal Pradesh, Plate) में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने बल्ले से ऐतिहासिक तिहरा शतक जड़ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने अपने बल्ले से तिहरा शतक ठोक कई पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में हैदराबाद के ओपनर तन्मय अग्रवाल ने बल्ले से तहलका मचा दिया। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने महज 160 गेंदों पर 33 चौके और 21 छक्कों की मदद से 323 रन बनाए। मुकाबले के पहले दिन तन्मय अभी भी क्रीज पर नाबाद हैं। इस मैच में तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने रिकॉर्ड 147 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया।

तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) के द्वारा लगाया गया यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक है। इसके अलावा तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) भारत के ओर से सबसे तेज फर्स्ट क्लास दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने 119 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया।

तन्मय अग्रवाल ने अपनी पारी में अब तक 21 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) अब रणजी ट्रॉफी इतिहास में एक मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) से पहले रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में इतने ज्यादा छक्के कभी किसी ने नहीं लगाये थे।

Imageतन्मय अग्रवाल मैच के दूसरे दिन अपने बल्ले से और भी कई रिकॉर्ड तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसे देख हर कोई दंग रह गया। अपनी बल्लेबाजी में अभी तक तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) 54 गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचा चुके हैं। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) की पारी के दमपर हैदराबाद ने अब तक महज 48 ओवर में 1 विकेट के नुकसान 529 रन का स्कोर बना लिया हैं। इस मैच में तन्मय के अलावा कप्तान राहुल सिंह ने भी 185 रनों की शतकीय पारी खेली।

21 छक्के-33 चौके, भारतीय बल्लेबाज ने 147 गेंद पर ठोका तिहरा शतक, ध्वस्त 90 साल के 5 रिकॉर्ड

0

Ranji Trophy 2023-24: हैदराबाद (NexGen Cricket Ground, Hyderabad) में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) मुकाबले (Hyderabad vs Arunachal Pradesh, Plate) में हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने बल्ले से ऐतिहासिक तिहरा शतक जड़ रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने अपने बल्ले से तिहरा शतक ठोक कई पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त किया।

अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में हैदराबाद के ओपनर तन्मय अग्रवाल ने बल्ले से तहलका मचा दिया। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने महज 160 गेंदों पर 33 चौके और 21 छक्कों की मदद से 323 रन बनाए। मुकाबले के पहले दिन तन्मय अभी भी क्रीज पर नाबाद हैं। इस मैच में तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने रिकॉर्ड 147 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया।

तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) के द्वारा लगाया गया यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक है। इसके अलावा तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) भारत के ओर से सबसे तेज फर्स्ट क्लास दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गये हैं। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने 119 गेंदों पर अपना दोहरा शतक पूरा किया।

तन्मय अग्रवाल ने अपनी पारी में अब तक 21 छक्के लगाए हैं। इसके अलावा तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) अब रणजी ट्रॉफी इतिहास में एक मैच की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) से पहले रणजी ट्रॉफी के इतिहास में एक पारी में इतने ज्यादा छक्के कभी किसी ने नहीं लगाये थे।

तन्मय अग्रवाल मैच के दूसरे दिन अपने बल्ले से और भी कई रिकॉर्ड तोड़ने के इरादे से मैदान में उतरेंगे। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसे देख हर कोई दंग रह गया। अपनी बल्लेबाजी में अभी तक तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) 54 गेंदों को बाउंड्री पार पहुंचा चुके हैं। तन्मय अग्रवाल (Tanmay Agarwal) की पारी के दमपर हैदराबाद ने अब तक 1 विकेट के नुकसान 529 रन का स्कोर बना लिया हैं। इस मैच में तन्मय के अलावा कप्तान राहुल सिंह ने भी 185 रनों की शतकीय पारी खेली।

6666… दासुन शनाका के तूफ़ान में उड़ी बाबर की टीम, WWWW.. गेंद से भी काटा बवाल, नबी की धुआंधार पारी बेकार

0

Bangladesh Premier League 2024: Sylhet International Cricket Stadium, Sylhet में खेले गये बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2024 के नौवें मैच (Khulna Tigers vs Rangpur Riders, 9th Match) में खुलना टाइगर्स ने रंगपुर राइडर्स को 28 रनों से हराया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए खुलना टाइगर्स की टीम ने 20 ओवर में 160/6 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में रंगपुर राइडर्स की टीम 18.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 131 का ही स्कोर बना सकी। खुलना टाइगर्स के दसुन शनाका को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए (33 गेंद 40 और 4/16) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Khulna Tigers vs Rangpur Riders, 9th Match

टूर्नामेंट के नौवें मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी खुलना टाइगर्स की शुरुआत खराब रही| टीम के कप्तान अनामुल हक़ 7 गेंदें खेलने के बावजूद खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। मोहम्मद हसन जॉय और अफीफ होसैन ने क्रमशः 7 और 4 का योगदान दिया। एविन लुईस ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 25 गेंदों में ताबड़तोड़ 37 रनों की पारी खेलकर 10वें ओवर में 64 के स्कोर पर आउट हुए।

यहाँ से श्रीलंका का कप्तान दसुन शनाका और मोहम्मद नवाज़ ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई| दोनों मिलकर स्कोर को 140 के पार ले गए। शनाका ने 33 गेंदों 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रनों की पारी खेली। वहीं नवाज़ ने 34 गेंदों में 5 चौके और 03 छक्कों की मदद से 55 रन बनाये। रंगपुर राइडर्स की तरफ से हसन महमूद ने सबसे अधिक तीन विकेट लिये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रंगपुर राइडर्स की शुरुआत भी खराब रही| टीम ने सबसे पहले बाबर आज़म का विकेट गंवाया, जो सिर्फ 2 रन बनाकर दूसरे ओवर में चलते बने। इसके बाद विंडीज बैटर ब्रैंडन किंग ने 1 और रोनी तालुकदार ने 15 रन का स्कोर खड़ा किया। शमीम होसैन ने 30 रनों की पारी खेली और 61 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में पवेलियन लौटे।

यहाँ से विकेटों का सिलसिला जारी रहा और इनके बीच मोहम्मद नबी ने 30 गेंदों में 4 चौके और 03 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर जीत दिलाने का असफल प्रयास किया। खुलना टाइगर्स की तरफ से दसुन शनाका ने सबसे अधिक चार विकेट चटकाए।

सरफराज़ और मुशीर ने मचाया तहलका, एक ही दिन अलग-अलग मैचों में जड़े शतक

0

Sarfaraz Khan and Musheer Khan: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए आज का दिन काफी व्यस्त है। एक तरफ भारत सीनियर टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले दिन का खेल खेला गया तो दूसरी ओर भारत ए ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं भारतीय अंडर-19 टीम इस समय आयरलैंड के खिलाफ अंडर-19 वर्ल्ड कप का दूसरा मैच खेल रही है। इन मैचों के दौरान भारत के लिए दो भाइयों ने शतकीय पारियां खेली हैं।

25 जनवरी का दिन भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान और मुशीर खान की भाइयों की जोड़ी के नाम रहा। सरफराज खान ने भारत ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ एक शतकीय पारी खेली। वहीं, दूसरी ओर अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए खेलते हुए मुशीर खान ने भी एक शानदार शतक जड़ा। बता दें ये दोनों सगे भाई हैं।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ए और इंग्लैंड लॉयंस के बीच दूसरा अनौपचारिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच के दूसरे दिन सरफराज खान के बल्ले से एक शानदार पारी खेली। सरफराज खान ने 161 रनों की पारी खेली। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में यह उनका 14वां शतक है। इस पारी के दौरान सिर्फ 89 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। 160 गेंदों की अपनी पारी में सरफराज ने 18 चौके और 5 छक्के भी जड़े।

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ मुशीर खान ने शतकीय पारी खेली। इस मैच में मुशीर खान भारत के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे। इस मैच में मुशीर खान ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 9 चौकों की मदद से 118 रन की पारी खेली। मुशीर ने तीसरे विकेट के लिए कप्तान उदय के साथ 156 रन की अहम साझेदारी भी की, जिसके चलते भारतीय टीम बोर्ड में 301 रन लगाने में कामयाब रही।

जानिए कितने करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं सानिया मिर्जा, जीती हैं आलीशान जिंदगी

0

टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा का जन्म 15 नवम्बर 1986 को मुंबई में हुआ. सानिया मिर्जा की प्रारंभिक शिक्षा हैदराबाद के एन ए एस आर स्कूल में हुई. तत्पश्चात सानिया ने हैदराबाद के ही सेंट मैरी कॉलेज से स्नातक किया. सानिया मिर्जा ने 11 दिसम्बर 2008 को चेन्नई में एम जी आर शैक्षिक और अनुसंधान संस्थान विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त हुई.

टेनिस खिलाड़ी सानिया के पिता इमरान मिर्ज़ा एक खेल संवाददाता थे तथा माँ नसीमा मुंबई में प्रिंटिंग व्यवसाय से जुड़ी एक कंपनी में काम करती थीं. कुछ समय के बाद उन्हें और छोटी बहन ‘अनम’ को हैदराबाद जाना पड़ा जहां एक पारंपरिक शिया खानदान के रूप सानिया का बचपन गुजरा.

पिता के सहयोग और अपने दृढ़ संकल्प के सहारे वह आगे बढ़ती चली गई. हैदराबाद के निज़ाम क्लब में सानिया ने महज 6 वर्ष की उम्र से टेनिस खेलना शुरु कर दिया था.

भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा की कुल संपत्ति लगभग 184 करोड़ भारतीय रुपये है. टेनिस के आलावा सानिया मिर्जा की कमाई का बड़ा हिस्सा ब्रांड एंडोर्समेंट और विभिन्न परियोजनाओं में व्यक्तिगत निवेश से आता है.

शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा सालाना 3 करोड़ से ज्यादा स्पोर्ट्स से और 25 करोड़ विज्ञापनों के एंडोर्समेंट से कमाती हैं. टेनिस स्टार ‘सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी’ नाम से एक अकादमी भी चलाती हैं. इनकी इस टेनिस अकादमी में विश्व स्तरीय प्रशिक्षण ग्रास रूट स्तर से विश्व चैम्पियनशिप स्तर तक विश्व स्तरीय सुविधाए प्रदान की जाती हैं

Sania Mirza Wiki, Height, Age, Boyfriend, Husband, Children, Family, Biography & More – WikiBioटेनिस सनसनी सानिया मिर्जा भारत के हैदराबाद में एक लग्जरी घर में रहती हैं. टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा ने साल 2012 में एक घर खरीदा था और इसकी कीमत लगभग 13 करोड़ रूपए हैं.

सानिया मिर्जा का दुबई में एक खूबसूरत आलीशान बंगला भी है. सानिया मिर्जा का एक बंगला द्वीप पर स्थित है और इसके अपने निजी समुद्र तट पर हैं.

जडेजा-अश्विन ने तोड़ा इंग्लैंड का गुरुर, बुमराह-अक्षर के आगे अंग्रेजों ने टेके घुटने, टूटा सचिन का महारिकॉर्ड

0

England tour of India, 2024: हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम की पहली पारी पहले दिन ही 246 रन पर खत्म हो गई। इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने कप्तानी पारी खेली और 70 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से स्पिन जोड़ी अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट जबकि बुमराह और अक्षर ने 2-2 विकेट लिए।

सीरीज के पहले टेस्ट (India vs England, 1st Test) में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। एक वक्त इंग्लैंड की टीम ने बैजबॉल स्टाइल में 12वें ओवर में स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 55 रन था, इसके बाद 16वें ओवर तक इंग्लैंड टीम ने तीन रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए। एक ही झटके में इंग्लैंड का स्कोर 58 रन पर तीन विकेट हो गया। डकेट 35 रन और ओली पोप एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, ओपनर क्राउली 20 रन बना सके। डकेट और क्राउली को अश्विन ने पवेलियन भेजा। वहीं, पोप को जडेजा ने पवेलियन की राह दिखाई।

पहले दिन लंच तक इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 108 रन था। लंच के ठीक बाद बेयरस्टो और रूट अच्छी शुरुआत के बाद पवेलियन लौट गये। अक्षर ने बेयरस्टो को क्लीन बोल्ड किया। बेयरस्टो 37 रन बना सके। वहीं, जडेजा ने जो रूट को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच कराया। रूट ने 60 गेंद में 29 रन का योगदान दिया। बेन फोक्स चार रन बनाकर अक्षर पटेल का दूसरा शिकार बने। वहीं, बुमराह ने भी विकेट का खाता खोलते हुए स्पिनर रेहान अहमद को विकेटकीपर केएस भरत के हाथों कैच कराकर टीम टीम इंडिया को सफलता दिलाई।

इसके बाद इंग्लैंड की टीम को आठवां झटका जडेजा ने दिया। बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने टॉम हार्टले को क्लीन बोल्ड किया। वहीं, अश्विन ने मार्क वुड और बुमराह ने स्टोक्स को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को 246 रन पर समेट दिया। आउट होने से पहले स्टोक्स ने 88 गेंद पर छह चौके और तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 70 रन बनाए। टीम इंडिया की तरफ से अश्विन और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए, जबकि बुमराह और अक्षर को दो-दो विकेट मिले।

ILT20: शाहीन अफरीदी के तूफ़ान में उड़ी गल्फ जायंट्स, हंसरंगा पर हुई पैसों की बारिश, आजम ने खेली धांसू पारी

0

International League T20, 2024: इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) के अपने पहले मुकाबले में हार के बाद डेजर्ट वाइपर्स ने पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी (3 विकेट) की वापसी से जीत की राह पकड़ी. 7एन मैच में पहले खेलते हुए गल्फ जायंट्स की टीम शाहीन की कहर गेंदबाजी के आगे महज 160 रन ही बना सकी. इसके बाद गल्फ जायन्ट्स की तरफ से श्रीलंकाई शेर वानिंदु हसरंगा (42 रन) ने बल्ले से जलवा दिखाया. पाक के विकेटकीपर बैटर आजम खान (26 रन नाबाद) ने भी बेहतरीन पारी खेलली. इस तरह से डेजर्ट वाइपर्स को उसके दूसरे मैच में इस सीजन की 6 विकेट से पहली जीत मिली. वहीं गल्फ जायंट्स की टीम को तीसरे मैच में दूसरी हार झेलनी पड़ी.

Gulf Giants vs Desert Vipers, 7th Match

दुबई के मैदान (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम का फैसला सही साबित हुआ एयर उसने सात रन के स्कोर तक गल्फ जायंट्स के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेज दिया. लेकिन इसके बाद क्रिस लिन का बल्ला गरजा. क्रिस लिन ने 42 गेंदों में सात चौके व तीन गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 63 रनों की पारी खेली. वहीं लिन का साथ देते हुए 29 गेंदों में एक चौके व एक छक्के से 32 रन जॉर्डन कॉक्स ने भी बनाए.

इन दोनों के अलावा अंत में 7 गेंदों में एक चौके व एक छक्के से ताबड़तोड़ 14 रन क्रिस जॉर्डन ने भी बनाए. इस तरह से आमंत्रण पर पहले खेलते हुए डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर बनाया. पाकिस्तान के टी20 कप्तान शाहीन अफरीदी ने डेजर्ट वाइपर्स के लिए 4 ओवर में 22 रन देकर सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किये.

जवाब में 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत खराब रही. टीम के कप्तान और ओपनर कॉलिन मुनरो (6) जल्दी चलते बने. हालांकि नंबर तीन पर आने वाले एडम होस (35 गेंद, 4 चौके और 39 रन) ने एक छोर संभालकर रखा. वहीं दूसरे ओपनर एलेक्स हेल्स भी 20 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 21 रन का योगदान दिया. हेल्स के बाद एडम होस व वानिंदु हसरंगा के बीच तीसरे विकेट के लिए तेजी से 57 रनों की साझेदारी हुई.

श्रीलंका के हसरंगा 19 गेंदों में चार चौके व दो गगनचुंबी छक्के से 42 रन बनाये. इसके बाद आजम खान ने बल्ले से तहलका मचाया और 14 गेंदों में तीन चौके व एक छक्के से 26 रन नाबाद बनाकर मैच को गल्फ की झोली में डाल दिया. जिससे डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने 18.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से अपने नाम करते हुए पहली जीत दर्ज कर डाली.

नसीम शाह के भाई का कहर, पाकिस्तान की दूसरी जीत, पॉइंट टेबल में बना नंबर 1, न्यूजीलैंड को लगा झटका

0

Nepal U19 vs Pakistan U19, 14th Match, Group D: पाकिस्तान की अंडर 19 टीम के लिए उनके छोटे भाई उबैद शाह ने जलवा बिखेरना शुरू कर दिया है। मौजूदा अंडर 19 वर्ल्ड कप में उबैद शाह अफगानिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेलते हुए कुल 2 मैच में छह विकेट ले चुके हैं। उबैद ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम की 181 रन की जीत में अहम योगदान दिया था। नसीम शाह के भाई उबैद ने मैच में 7 ओवर गेंदबाजी की थी और एक मेडन के साथ 26 रन देकर चार विकेट चटकाए थे।

वहीं दूसरे मैच (Nepal U19 vs Pakistan U19, 14th Match, Group D) में पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। मैच में भी उबैद शाह ने 8 ओवर में 48 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किए। जीत के साथ पाक अपने ग्रुप में नंबर 1 पर पहुँच गया है| तेज गेंदबाज उबैद ने पहले दो मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरना शुरू कर दी हैं।

गौरतलब है कि अंडर 19 टीम में हिस्सा ले रहे उबैद नसीम शाह के छोटे भाई हैं। नसीम इंटरनेशनल टीम का हिस्सा हैं तो उनके छोटे भाई उबैद अंडर 19 टीम के लिए खेल रहे हैं। उबैद के रिकॉर्ड की बात करें तो वो काफी शानदार है। अभी तक यूथ वनडे में उबैद 8 मैच खेलकर 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उबैद शाह (Ubaid Shah) की इकॉनमी भी 4.83 की है। Ubaid Shah दाएं हाथ के मीडियम पेस गेंदबाज हैं। जबकि उनके भाई नसीम शाह भी दाएं हाथ के स्टार तेज गेंदबाज हैं। नसीम शाह ने पाकिस्तान की नेशनल टीम के लिए 17 टेस्ट में 51 विकेट, 14 वनडे में 32 विकेट और 19 टी20 इंटरनेशल में 15 विकेट हासिल किये।

बोल्ट के तूफ़ान में उड़ी नाइटराइडर्स, रसेल की तूफानी पारी बेकार, नीता अंबानी की टीम ने शाहरुख़ की टीम को रौंदा

0

International League T20, 2024: ILT20 के छठे मैच में एमआई अमीरात ने अबुधाबी नाइटराइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders vs MI Emirates) को 71 गेंद शेष रहते 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अबुधाबी नाइटराइडर्स की टीम 14.1 ओवर में सिर्फ 95 का स्कोर बनाकर सिमट गई| जवाब में एमआई अमीरात ने 8.1 ओवर में ही एक विकेट खोकर 96 रन का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एमआई अमीरात के ट्रेंट बोल्ट को खतरनाक गेंदबाजी के लिए (3/14) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Abu Dhabi Knight Riders vs MI Emirates, 6th Match

शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अबुधाबी नाइटराइडर्स की पारी की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही। टीम के ओपनर अलीशान शरफू 10 गेंदों में 10 रन बनाकर तीसरे ओवर में 12 के स्कोर पर अकील हुसैन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद चौथे ओवर में माइकल पीपर (5) और सैम हैन (0) को ट्रेंट बोल्ट ने विकेट के पीछे कैच कराकर चलता किया। छठे ओवर में 20 के स्कोर पर एंड्रियस गौस भी महज 3 रन का स्कोर कर आउट हो गए।

विकेटों का सिलसिला जारी रहा और Abu Dhabi Knight Riders के एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए। इन सब के बीच विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने एक छोर संभाला और 25 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के जड़ते हुए 48 रनों की पारी खेली। रसेल के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक नहीं पाया| इसी वजह से 15वें ओवर में अबुधाबी नाइटराइडर्स की पारी समाप्त हो गई। एमआई अमीरात के लिए ट्रेंट बोल्ट और मुहम्मद रोहिद ने तीन-तीन विकेट हासिल किये। वहीं अकील हुसैन को दो विकेट हासिल हुए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई अमीरात को मुहम्मद वसीम और कुसल परेरा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई| परेरा और वसीम दोनों ने पहले विकेट के लिए तेजी से 42 रन जोड़े। पांचवें ओवर में आउट होने से पहले परेरा ने 13 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए 22 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान निकोलस पूरन ने ज्यादा समय नहीं लिया और 16 गेंदों में बेहतरीन शॉट्स खेलते हुए 5 छक्कों की मदद से 39 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को नौवें ओवर में ही जीत दिला दी। वसीम ने भी 20 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाये। अबुधाबी नाइटराइडर्स के मतीउल्लाह खान को एकमात्र विकेट हासिल हुआ।