Home Blog Page 644

सफलता की बुलंदी पर पहुंचकर जरा भी नहीं है घमंड, शमी ये 11 तस्वीरें उन्हे जमीन से जुड़ा महान इंसान बनाती हैं!

0

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी हमेशा से ही शो ऑफ वाली चीजों से दूर रहे हैं.

उन्होंने इंडियन क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए जो संघर्ष किया हैं उसे वे आज तक नहीं भूले हैं. इसलिए वे हमेशा खुद को एक आम इंसान की तरह ही ट्रीट करते हैं.उनके अंदर घमंड नाम की चीज नहीं हैं. यही चीज उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाती हैं. इसी बात का सबूत देते हुए आज हम आपको शमी की कुछ ख़ास दिल छू लेने वाली तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.

1. मोहम्मद शमी का ताल्लुक एक किसान परिवार से है. ऐसे में वह आज भी जब घर होते हैं तो प्रैक्टिस के लिए खेतों पर चले जाते हैं.लॉकडाउन में सिर्फ मोहम्मद शमी लगा पाए दौड़, गांव में कर रहे 'स्पेशल ट्रेनिंग' - covid 19 team india running practice md shami his farmhouse tspo - AajTak
2. खेतों पर वह जमकर पसीना बहाते हैं. लॉकडाउन के दौरान उनकी कई तस्वीरें वायरल हुईं थी.Lockdown muhamad Shami Cricketer Muhammad Shami trying Stemina in a tillage farm in Amroha
3. लॉकडाउन के दौरान मोहम्मद शमी ने महानगरों से घर जा रहे प्रवासी मजदूरों को मदद कर लोगों का दिल जीता था.Mohammed Shami distributes food packets and masks on NH 24 in Uttar Pradesh, BCCI shares video | Cricket News – India TV4. ये तस्वीर तब की जब शमी के पिता का इंतकाल हो गया था. शमी ने वालिद की क’ब्र की मिट्टी खुद ही निकाली थी. किसी बेटे के लिए ये काम करना बहुत भारी होता है.

5. शमी जब अपने पैतृक अवास पर होते हैं तो बागों की सैर खूब करते हैं.
6. शमी कभी चैरिटी में पीछे नहीं रहते. ये तस्वीर इसका सबूत है.

7. बच्चों के बीच मस्ती करते हुए शमी. बच्चों ने साथ सेल्फी लेते शमी.
8. बिजी शेड्यूल होने के बावजूद शमी कॉलेज छात्रों से मिलने गए. तस्वीर मुरादाबात के एक कॉलेज की है.Planting Plant And Give Others To Success Shami
9. मोहम्मद शमी की पौधारोपण की एक तस्वीर. शमी पर्यावरण को लेकर भी सजग रहते हैं.
10. पैसा, शोहरत आने के बाद भी शंमी में जरा भी घमंड नहीं है. आम लोगों के बीच होली मनाते हुए.COVID-19 Outbreak: mohammad shami shares his dog pic video twitter instagram one fan called him traitor - मोहम्मद शमी ने डॉगी संग शेयर की तस्वीर, फैंस ने स्टार गेंदबाज को बता दिया11. शमी को पैट से काफी प्यार है. उनकी पालतू जानवरों के साथ कई फोटो सोशल मीडिया पर मिल जायेंगी.

मोईन अली की पत्नी की तस्वीरें पहली बार आई सामने, हमेशा हिजाब में दिखती हैं बहुत खूबसूरत

0

मोईन अ,ली का जन्म 18 जून 1987 को बर्मिघम, वेस्ट मिडलैंड्स में हुआ था । उनका एक भाई हैं जिसका नाम कबीर हैं। मोईन अ,ली बचपन से ही क्रिकेट में रुचि रखते थे । वह पढ़ाई के साथ-साथ क्रिकेट सीखा करते थे। उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी । मोईन अली लगातार मेहनत के बाद घरेलू क्रिकेट में अपने आपको साबित करने में सफल हुए थे । उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी एवं गेंदबाजी से अपनी टीम को जीत दिलाकर यह साबित कर दिया था कि वह एक अच्छे क्रिकेटर हैं ।

मोईन अली की पत्नी फिरोजा के जीवन के ये 4 राज़ नहीं जानते होंगे आप, जानकर आपको हैरानी होगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ...जब च,यनकर्ताओं की नजर उन पर पड़ी तब उनका चयन इंग्लैंड की टीम में किया गया था । उन्होंने टेस्ट कैरियर की शुरुआत 12 जून 2014 को श्रीलंका के खिलाफ खेलकर की थी । मोईन अ,ली ने 28 फरवरी 2014 को वन-डे मैच खेलकर वन डे मैच की ओपनिंग की थी । मोईन अ,ली बचपन से ही क्रिकेट के सपने देखा करते थे । वह अपनी प्रारंभिक पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट सीखने के लिए जाया करते थे । वह जब भी फ्री रहते थे तब क्रिकेट खेला करते थे । वह बचपन से ही सोचते थे कि कब में बड़ा होऊंगा और मैं एक अच्छा क्रिकेटर बनूंगा । मोईन अली का इंग्लैंड के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम में 2014 को सि,लेक्शन हुआ था । उन्होंने 12 जून 2014 को श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था । इस टेस्ट मैच में उन्होंने अपने प्रदर्शन को दिखाया था । वह मैच में बल्लेबाजी के साथ साथ बेहतरीन गेंदबाजी भी करते हैं । वह अच्छे फील्डर भी हैं इसलिए उनको ऑलराउंडर कहा जाता है ।

मोईन अली की पत्नी फिरोजा के जीवन के ये 4 राज़ नहीं जानते होंगे आप, जानकर आपको हैरानी होगी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली ...मोईन अ,ली ने वन डे मैच खेलने की शुरुआत 28 फरवरी 2014 को की थी । इंग्लैंड टीम की तरफ से 28 फरवरी को मोईन अ,ली ने पहला वनडे खेला था । मोईन अ,ली के वि,पक्ष की टीम वेस्टइंडीज थी । उन्होंने अपनी मेहनत से कई बार इंग्लैंड को जीत दिलाई है । अब हम बात करते हैं घरेलू क्रिकेट कैरियर की तो 2005 में मोईन अली का सि,लेक्शन वार,विकशायर टीम में हुआ था । मोईन अ,ली की पत्नी का नाम फि,रोजा हु,सैन है|

अनीसा मोहम्मद ने रचा इतिहास, टी-20 में सर्वाधिक विकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, हैट्रिक भी लगाई

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच खेली गई 3 मैंचों की श्रृंखला में वेस्टइंडीज वुमैन टीम ने 3-0 से जीत हासिल की.

इस श्रृंखला का आखिरी मैच एंटीगुआ में खेला गया. जहां अनीसा मोहम्मद ने 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज वुमैन की जीत में अहम भूमिका निभाई. उन्होने 4 ओवर की गेंदबाजी में 24 रन खर्च किए.

32 वर्षीय अनीसा मोहम्मद पुरूषों के वर्चस्व वाले खेल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं. उन्होने 114 टी20 मुकाबलों में 17.40 की औसत 123 विकेट चटकाएं हैं. उनकी गेंदबाजी इकॉनमी भी काफी उम्दा 5.50 रही हैं. पुरूषों के टी20 प्रारूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है. उन्होने 107 विकेट लिए हैं.

अनीसा मोहम्मद 3 बार मैच मे 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुकी हैं. वह ऐसी एकमात्र क्रिकेटर हैं. पुरूषों में भी कोई गेंदबाज 2 से ज्यादा बार 5 विकेट नहीं ले पाया है. पुरूषो में लसिथ मलिंगा, राशिद खान, उमर गुल औऱ अजंता मेंडिस 2-2 बार 5 विकेट ले चुकें हैं. वहीं महिलाओं में इस्माइलिया 2 बार 5 विकेट ले चुकी हैं.

अनीसा मोहम्मद के नाम हैट्रिक भी दर्ज है. उन्होने 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाई थी. 100 से ज्यादा विकेट औऱ हैट्रिक का रिकॉर्ड बनाने वाली वह एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं.

6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया है, न० 2 के नाम लगातार 2 छक्के लगाने का विश्व रिकॉर्ड

0

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में ईशान किशन ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर खाता खोला. वह डेब्यू मैच में छक्का लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं. वही ऐसे छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होने पारी की पहली गेंद पर छक्का लगाया है.

ईशान किशन से पहले जिन भारतीय बल्लेबाजों ने पहली ही गेंद पर छक्का लगाया है उनमें महेंद्र सिहं धोनी, सचिन तेंदुलकर और जहीर खान का नाम शामिल है. धोनी ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कारनामा किया था. उन्होने कीरेन पोलार्ड की गेंद पर छक्का लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया था.Sachin Tendulkar announces he will retire after his 200th Test appearance for India - ABC Newsइस मामले मे दूसरा नाम सचिन तेंदुलकर ने 2013 में टेस्ट मुकाबले में नाथन लियोन की गेंद पर लगातार 2 छक्के लगाए थे. वहीं जहीर खान ने 2013 टिम साउदी की गेंद पर छक्का लगाया था.

इस मामले मे चौथे नम्बर पर ऋषभ पंत है जिन्होने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाया था. वहीं इसी साल सूर्यकुमार यादव ने मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर इतिहास रचा था.

पहली बार कोई मुस्लिम क्रिकेटर बनेगा ऑस्ट्रेलिया का कप्तान, उस्मान ख्वाजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

0

भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में करारी हार के बाद ऑस्टेलियाई टीम से कप्तान टिम पेन को हटाने की बात चल रही है. ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान के लिए मार्नस लाबुशेन का नाम सबसे आगे आ रहा है. हालांकि कुछ लोग उस्मान ख्वाजा को भी कप्तान बनाए जाने के पक्ष में थे.
अगर ऐसा होता है तो क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा जब कोई मु,स्लिम क्रिकेटर ऑस्टेलियाई टीम की कप्तानी करता नजर आयेगा. ख्वाजा पहले साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 4 मैचो की सीरिज के लिए उस्मान ऑस्ट्रेलिया ए की कप्तानी करेंगे.Usman Khawaja: Latest News, Videos and Usman Khawaja Photos | Times of India
ख्वाजा के ने,तृत्व वाली इस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी. दाएं हाथ के शानदार बल्लेबाज उस्मान ने शे,फील्ड शी,ल्ड में शानदार प्रदर्शन किया था. जिसका उनको च,यनक,र्ता,ओं ने कप्तानी के रूप में इनाम दिया था. साल 2019 में न्यू साउथ वे,ल्स की ओर से खेलने वाले उस्मान ने 3 शतक की मदद से 698 रन बनाये थे.Usman Khawaja man of the series, Australian vs India ODI
ख्वाजा ने अपना पहला अर्न्तराष्ट्रीय मैच 2011 में इंग्लैण्ड के खिलाफ खेला था. उन्होने 33 टेस्ट मैचो में 6 शतक की मद्द से 2 हजार से अधिक रन बनाये है. पाकिस्तान मूल के उस्मान ख्वाजा ऑस्ट्रेलिया के 18 एकदिवसीय मैच भी खेल चुके है. वह प्रथम श्रैणी क्रिकेट में लगभग 45 की शानदार औसत से सात हजार से अधिक रन बना चुके है.