Home Blog Page 643

जानिए कितने करोड़ की सम्पत्ति के मालिक हैं संजय दत्त, लग्जरी कारों के हैं शौक़ीन

0

उनकी चाल, डायलॉग डिलिवरी, कॉमेडी और उनके स्टाइल के फैंस दीवाने हैं. जिसकी वजह से दुनियाभर में उन्हें लोगों का प्यार मिलता है. संजय दत्त को उनके फैंस प्यार से संजू बाबा भी बुलाते हैं. संजय दत्त आज अपना 62वां जन्मदिन मना रहे हैं. संजू बाबा के जन्मदिन पर आपको उनकी नेट वर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं.

संजय दत्त ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी. उसके बाद संजय दत्त ने फिल्म रॉकी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वह अपनी पहली फिल्म से ही हर जगह छा गए थे. रॉकी उस समय की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है.

caknowledge.com की रिपोर्ट के मुताबिक बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के पास करीब 150 करोड़ की संपत्ति है. बॉलीवुड एक्टर सबसे ज्यादा कमाई ब्रांड एंडोर्स करने से होती है. रिपोर्ट्स की माने तो संजय दत्त एक ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए 5-6 करोड़ रुपये लेते हैं.

वहीं वह एक फिल्म को करने के लिए करीब 6 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. संजय दत्त सोशल वर्क करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. वह भारत के कई राज्यों के टूरिज्म को प्रमोट भी करते हैं.

आलीशान है बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का घर
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त के मुंबई में कई घर हैं. वह नरगिस दत्त रोड, पाली हिल्स में अपने परिवार के साथ रहते हैं. बॉलीवुड एक्टर  संजय दत्त की मां नरगिस के निधन के बाद इस रोड का नाम उनके नाम पर रखा गया था. बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त ने ये घर साल 2009 में खरीदा था. इस समय घर की कीमत करीब 3.5 करोड़ है.

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं संजय दत्त
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त को सबसे ज्यादा लग्जरी गाड़ियों का शौक है. उनके पास कई कार हैं. जिसमें रेड फरारी, रोल्स रॉयस घोस्ट, ऑडी ए8, ऑडी Q7, मर्सिडिजी, टोयोटा लैंड क्रूसर सहित कई गाड़ियां शामिल हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो संजय दत्त की फिल्म भुज जल्द ही रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, नोरा फतेही और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. इसके अलावा वह केजीएफ चैप्टर 2 में भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में वह विलेन के किरदार में नजर आएंगे.

अफगानी बल्लेबाज का बवंडर, 16 छक्के लगाकर 27 गेंदो पर 140 रन ठोके, टी-20 में पहली बार 300 के करीब का स्कोर बना

0

क्रिकेट के फटाफट संस्करण में आए दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते हैं. इस प्रारूप की खास बात ये कि इसमें छोटी टीमें भी बड़ा धमाल कर जाती हैं.

ऐसा ही बड़ा धमाल करके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अफगानिस्तान ने आग लगा दी थी. जब टीम ने आयरलैंड के खिलाफ एक टी20 मुकाबले में 20 ओवर में 278 रन का स्कोर बना डाला था. यह मुकाबला 23 फरवरी 2019 को देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था.

अफगानिस्तान की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 278 रन बनाए. यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है. अफगानिस्तान के लिए ओपनर हजरतुल्ला जजई ने 62 गेंदों में 16 छक्कों और 11 चौकों की मदद से नाबाद 162 रनों की पारी खेली. वहीं, दूसरे ओपनर उस्मान घनी ने भी जजई का अच्छा साथ निभाते हुए 48 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 73 रनों की पारी खेली.

हजरतुल्ला जजई और उस्मान घनी ने पहले विकेट के लिए 17.3 ओवरों में 236 रनों की साझेदारी की. यह अंतरराष्ट्रीय टी20 में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. इस तरह अब अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर और पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का विश्व रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम दर्ज हो गया है.

जजई और घनी के अलावा शफिकुल्लाह शफीक ने 7 और मोहम्मद नबी ने 17 रन बनाए. नजिबुल्लाह जादरान 1 रन बनाकर नाबाद लौटे. सीरीज का पहला मुकाबला अफगानिस्तान ने 5 विकेट से जीता था. आयरलैंड की ओर से दिए गए 132 रनों के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी (49) और नजिबुल्लाह जादरान (40) के दम पर 19.2 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था.

टूट जायेगा 144 साल का मिथक, महमूदुल्लाह इतिहास रचने के करीब, 3000 खिलाड़ियों में ऐसे पहले क्रिकेटर

0

टेस्ट क्रिकेट की शुरूआत 1877 में हुई थी. पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया.

तब अब तक करीब 3000 से ज्यादा खिलाड़ी इस क्रिकेट के इस प्रारूप का हिस्सा बन चुके हैं. लेकिन इन खिलाड़ीयों के बड़ी फेहरिस्त के बीच बांग्लादेश महमदुल्ला एक अनूठा रिकॉर्ड बनाने के करीब हैं. ऐसा रिकॉर्ड जो इतिहास के 144 सालों में इससे पहले कभी नहीं बना.

बांग्लादेश टी20 क्रिकेट टीम के महमूदुल्लाह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर अपने देशवासियों और क्रिकेट बोर्ड को चौंका दिया था. बताया जा रहा है कि उन्होंने टीम मैनेजमेंट को सूचित कर दिया है कि वह अब टेस्ट करियर को आगे बढ़ाने के इच्छूक नहीं हैं. हालांकि, अभी तक महमूदुल्लाह ने आधिकारिक रूप से बांग्लादेश बोर्ड को इसके बारे में सूचना नहीं दी है, लेकिन जल्द ही वह आधिकारिक रूप से इसका ऐलान कर सकते हैं.

यह फैसला उन्होने तब जब जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. 35 वर्षीय महमूदुल्लाह ने इस टेस्ट में 150 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्हे मैन ऑफ द मैच दिया गया.

अगर टेस्ट से अपने संन्यास लेने के फैसले पर कायम रहते हैं, तो वह टेस्ट इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिन्होंने अपने करियर के पहले ही टेस्ट में एक पारी में पांच विकेट चटकाए, तो आखिरी टेस्ट में शतक जड़ा. महमूदुल्लाह ने करियर के पहले टेस्ट में कुल मिलाकर आठ विकेट चटकाए थे. वहीं, जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में उन्होंने पहली पारी में आठवें नबर पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 150 रन की पारी खेली.

महमूदुल्लाह ने अपने टेस्ट करियर में 50 मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 33.49 के औसत से अभी तक 2914 रन बनाए हैं. इस दैरान 150 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है, अगर महमूदुल्लाह संन्यास से जुड़े रहते हैं, तो वह एक ऐसी उपलब्धि के साथ रिटायर होंगे, जिसे तोड़ना किसी के लिए भी बेहद कठिन होगा.

भारत को मिला दुनिया का सबसे तूफानी बल्लेबाज, खेली 1000 रन की आतिशी पारी, जड़े 288 छक्के-चौके

0

टेस्ट मैच में शतक बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़ी बात होती है लेकिन मुंबई के क्रिकेटर प्रणव धनवाड़े एक पारी में 1000 रन बनाकर इतिहास रच दिया. वह ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर हैं। धनवाड़े ने रिकॉर्ड तोड़ बल्‍लेबाजी करते हुए एक दो दिवसीय मैच के पहले दिन (4 जनवरी) को 652 रन बनाए और फिर दूसरे दिन 1000 रन का आंकड़ा भी पार कर लिया। प्रणव ने 1009 रन की पारी के लिए 327 गेंदों का सामना किया। उन्‍होंने 129 चौके और 59 छक्‍के लगाए.Image result for धनवाड़े
धनवाड़े ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित एचटी भंडारी इंटर स्‍कूल टूर्नामेंट में केसी गांधी स्‍कूल की ओर से खेलते हुए आर्य गुरुकुल स्‍कूल के खिलाफ यह पारी खेली। उन्‍होंने इंग्‍लैण्‍ड के आर्थर कोलिंस का 117 साल पुराना रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त किया। कोलिंस ने 1899 में जूनियर हाउस मैच में नाबाद 628 रन बनाए थे। धनवाड़े की पारी की बदौलत उनकी टीम 1400 से अधिक रन बनाये है। यह सबसे बड़ा टीम स्‍कोर है।Image result for धनवाड़ेइससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलिया की विक्‍टोरिया टीम के नाम था, जिसने 1926 में न्‍यू साउथ वेल्‍स के खिलाफ 1127 रन बनाए थे। धनवाड़े ने अपनी पारी से एक दिन में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का पृथ्‍वी शॉ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। धनवाड़े के कोच मोबिन शेख कहते हैं कि इस टूर्नामेंट से पहले मैंने उससे कहा था कि अगर वानखेड़े में खेलना है तो बड़ा स्‍कोर मारना पड़ेगा।Image result for धनवाड़े
अब उसने ऐसा कर दिखाया उम्‍मीद है आगे भी उसका यही फॉर्म जारी रहेगा। धनवाड़े के पिता प्रशांत ऑटोरिक्‍शा चलाते हैं और वे चाहते हैं कि उनका बेटा मुंबई अंडर-16 टीम का हिस्‍सा बने। वे कहते हैं कि मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा एक महान क्रिकेटर बने। उसने आज साबित कर दिया कि उसमें टैलेंट हैं। क्रिकेट काफी महंगा खेल है। उसका खर्चा उठाने के लिए मैंने ज्‍यादा मेहनत की।

भारत को मिला एक और दबंग बल्लेबाज, टी-20 में 300 रन बनाकर मचाया कोहराम, 39 छक्के जड़े

0

क्रिकेट का खेल अपने अनोखे, और मजेदार रिकॉर्ड के लिये जाना जाता है. क्रिकेट में नित-प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बनते है पुराने टूट जाते हैं. और जब से टी20 का चलन शूरू हुआ है बल्लेबाजी से जुड़े ढेरो रिकॉर्ड आए दिन टूट और बन रहें है.

एक समय था जब 50 ओवर के खेल में शतक बना पाना बल्लेबाजो के लिए बेहद मुश्किल होता. वहीं आज बल्लेबाज 20 ओवर के खेल भी यह कारनामा बड़ी आसानी से कर दिखाते है.Mohit Ahlawat scores 300 runs in T20 match
टी-20 में ऐसा ही एक कारनामा देखने को मिला था जब दिल्ली रणजी टीम में खेल चुके 21 वर्षीय बल्लेबाज़ मोहित अहलावत ने एक टी-20 मैच में 300 रन की रिकॉर्ड पारी खेल डाली. उन्होने यह पारी दिल्ली में खेले गए लोकल क्रिकेट टूर्नामेंट फ्रेंड्स प्रीमियर लीग में खेली थी. मोहित ने अपनी इस पारी में 14 चौके और 39 छक्के जमा डाले. मोहित की इस विस्फोटक पारी ने सभी को अचंभित कर दिया.

इससे पहले लोकल टूर्नामेंट में टी-20 की सबसे तेज पारी का रिकॉर्ड श्रीलंका के धानुका पथिराना के नाम था. इन्होंने 72 गेंदों पर 277 रन की पारी खेली थी. धानुका ने अपनी इस पारी में 18 चौके 29 छक्के लगाए थे.

प्रोफेशनल टी-20 में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है. जिन्होंने आईपीएल में वारियर्स के खिलाफ 175 रन की पारी खेली थी. अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच के नाम दर्ज है जिन्होने 158 रन की पारी खेल थी.

टीम इंडिया का मिल गया दूसरा जहीर खान, 46 साल बाद किसी पारसी खिलाड़ी को मिली जगह

0

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में स्टैण्डबाई खिलाड़ी के तौर पर गुजरात के  23 वर्षीय गेंदबाज अर्जन नागवासवाला को शामिल किया गया है. अर्जन टींम इंडिया का हिस्सा बनने वाल दूसरे पारसी खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले 1975 में फारूख इंजिनियर टीम इंडिया का हिस्सा बने थे.

अरजन नगवसवाला के बारे में जानें सब कुछ, जिन्हें टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे के लिए चुनाindian team announced for england series and wtc know all about Gujarat left arm pacer Arzan
गुजरात के अर्जन नागवासवाला को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया के दल में शामिल किया गया है। वे स्टैंडबाई खिलाड़ी के तौर पर वहां जाएंगे। उनसे पहले टीम इंडिया की फ्लाइट पकड़ने वाले पिछले पारसी पुरुष खिलाड़ी फारुख इंजीनियर थे। इंजीनियर ने 1975 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेला था।बाएं हाथ के अर्जन ने 2019-20 रणजी ट्रॉफी में 18.36 की औसत से 8 मैचों में 41 विकेट लिए थे। अर्जन हाथ के बल्लेबाजों के लिए ख,तरनाक इनस्विंगर फेंकते हैं।

उनकी यॉर्कर गेंदें स्टंप को उड़ा देती है और बाउंसर पर बल्लेबाज डरते हुए दिखाई दिए हैं। अर्जन की गेंदबाजी में लोगों को भारत के महान तेज गेंदबाज जहीर खान की झलक दिखती है। मुंबई इंडियंस के नेट पर अर्जन ने जहीर से मुलाकात की थी। इस बारे में उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘‘वे (जहीर) मेरे पास आए और कहा कि तुम मेरी तरह गेंदबाजी करते हो। यह दौरा (इंग्लैंड) सीखने के लिए मेरे लिए काफी अच्छा होगा। मैं उसकी तैयारी कर रहा हूं।

23 साल का यह तेज गेंदबाज गुजरात के उमरगांव के सीमावर्ती शहर से कुछ किलोमीटर की दूरी पर स्थित नर्गल गांव का रहने वाला है। अर्जन अपने घर में सबसे छोटे हैं। अर्जन पारसी समुदाय से आने पर खुश और गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यह निश्चित रूप से हमारे समुदाय के लिए गर्व का क्षण होगा। जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से मैं हमेशा क्रिकेटर बनना चाहता था। मुझे पता है कि मेरे समुदाय की विरासत क्या रही है। मैं उसी को आगे ले जाने की कोशिश करूंगा।

UAE ने रचा इतिहास, पहले 50 ओवर में 510 रन ठोके, फिर 434 रन से मैच जीतकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

0

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड इंग्लिश टीम के नाम दर्ज है.

इंग्लैंड ने 19 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नॉटिंघम के मैदान पर 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 481 रन बनाकर सीमित ओवर के क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर (444/4) का अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

लेकिन क्या आप जानते हैं किसी वनडे मैच के 50 ओवर में 500 से अधिक का स्कोर बनाया जा चुका है. वो भी किसी राष्ट्रीय टीम द्वारा. यह कारनामा 2010 में किया गया था. आज से ठीक 11 साल पहले 1 अप्रैल के दिन यूएई की टीम ने एशियन क्रिकेट कांउसिल ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी के एक मुकाबले में भूटान के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था.

यूएई ने निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 510 रन बनाये थे. इस दौरान शाकिब अली ने 90 गेंदो पर 140, ऩईमुद्दीन ने 70 गेंदो पर 98 औऱ रहमान ने 28 गेंदो पर 75 रन की तूफानी पारी खेली थी. यूएई के इस पहाड़ से स्कोर के सामने भूटान की टीम बुरी तरह लड़खड़ा गई और 32.2 ओवर में 76 रन पर सिमट गई. इस मैच में यूएई की टीम ने 434 रन से जीत हासिल की.

श्रीलंकाई बल्लेबाज ने जड़े 11 छक्के, खेली 189 रनों की मैराथन पारी, जवाब में 54 पर ढेर हुई टीम इंडिया

0

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या आज 52 बरस के हो गए हैं. अपने जमाने के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार रहे जयसूर्या लम्बे समय तक श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे.

1989 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होने अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेला. शुरुआत में जयसूर्या को इस्तेमाल एक गेंदबाज के रूप में हुआ, लेकिन जल्द ही उन्होने एक बल्लेबाज के रूर में अपनी पहचान बना ली.

1996 में उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ मात्र 48 गेंदो पर सेंचुरी बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट में हंगामा मचा दिया था. सिंगापुर में खेले गए इस मैच में उन्होने 17 गेंदो पर अर्द्धशतक जमाया था. अपनी 134 रन की पारी में उनके बैट से 11 छक्के और 11 चौके लगे थे.

वर्ष 2000 में भारत के खिलाफ जयसूर्या ने 189 रन की विशाल पारी खेली थी. इस पारी में उन्होने 161 गेंदो का सामना करते हुए 21 चौके औऱ 4 छक्के जड़े थे. इस मैच में भारतीय टीम 54 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

अपने वनडे करियर में जयसूर्या ने 445 मैचों में 13430 रन बनाए औऱ 345 विकेट हासिल किए. इस अलावा उन्होने 110 टेस्ट मैचों में 6969 रन और 98 विकेट लिए. क्रिकेट के फटाफट फॉर्मेट में उनका करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा और केवल 23 मैच ही उन्होने खेले.

यूसुफ पठान ने शेयर की अपने पुराने घर की तस्वीरें, कहा- संघर्ष की शुरूआत यहीं से हुई, फैंस का जीता दिल

0

यूसुफ पठान ने भाई इरफान पठान के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. तस्वीर में इरफान और युसुफ पठान अपने पुराने घर में नजर आ रहे हैं.

यूसुफ ने तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है कि इसी घर से हंमने अपने सं’घ’र्ष की शुरूआत की थी. इस तस्वीर पर उनके कई फैंस द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गई है. एक फैंस ने कहा कि इतने बड़े मुकाम पर पहुंचने के बाद भी आप अपने पुराने दिनों को नहीं भूले हैं.May be an image of 2 peopleबता दें कि इरफान पठान ने अपना इंटरनेशनल करियर यूसुफ से काफी पहले शुरू किया था. शुरूआत में इरफान ने अपनी गेंदबाजी से काफी नाम कमाया. इरफान ने 2003 में इंटरनेशन क्रिकेट में डेब्यू किया था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में पहला टेस्ट मैच खेला था.

वहीं यूसुफ पठान ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच 2007 टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. वनडे में यूसुफ को पहला मैच 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का मौका मिला था.May be an image of 2 peopleयूसुफ पठान ने वनडे में 57 मैच खेले हैं और इस दौरान 810 रन बनाने में सफल रहे, इसके अलावा वनडे में उनके नाम 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है. टी-20 इंटरनेशनल में 22 मैच खेले हैं और 236 रन बनाए हैं. वैसे यूसुफ का असली जलवा आईपीएल में देखने को मिला था.

आईपीएल में यूसुफ पठान ने 174 मैच खेले और 1415 रन बनाए. आईपीएल में यूसुफ के नाम सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड है.वो भारत की ओर से आईपीएल में सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. आईपीएल में इरफान के भाई यूसुफ के नाम 13 अर्धशतक शामिल है.

क्रिकेट में वापसी करेंगे यूसुफ पठान, भाई इरफ़ान के साथ इस टी 20 लीग में मचायेंगे घमासान, देखें

0

क्रिकेट को कुछ समय पहले अलविदा कहने वाले यूसुफ पठान एक बार फिर मैदान में खेलते हुए दिखाई देंगे.

पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) मैदान पर वापसी करने के लिए फिर से पूरी तरह तैयार हैं. पठान इस साल लंका प्रीमियर लीग (LPL) में खेलते हुए दिखेंगे. पठान के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने एलपीएल में अपना पंजीकरण कराया है.

पिछले साल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपने खिलाड़ियों को लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं दी थी, लेकिन इस साल वे खेलेंगे. बांग्लादेश के स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन और तमीम इकबाल भी इस लीग का हिस्सा होंगे.

दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान तेम्बा बावुमा ने भी खुद को उपलब्ध कराया. अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने वाले मोर्ने मोर्कल भी खेलेंगे. आखिरी बार इस पूर्व अफ्रीकी गेंदबाज ने बिग बैश लीग में हिस्सा लिया था.

इसके अलावा वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के मुख्य स्पिनर केशव महाराज और तबरेज शम्सी भी श्रीलंका में खेलते हुए नजर आएंगे. यूसुफ पठान के छोटे भाई इरफान पठान पिछले साल एलपीएल में कैंडी टस्कर्स की ओर से खेले थे.

न्यूजीलैंड के मिशेल मैक्लेनघन, जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर, अमेरिका के अली खान और नेपाल के संदीप लामिछाने भी दूसरे सीजन में करार करने पर नजर गड़ाए हुए हैं. कई ऑस्ट्रेलियाई सितारों ने भी दिलचस्पी दिखाई है.

उस्मान ख्वाजा, जेम्स फॉल्कनर पीएसएल में एक्शन में थे और उनके अलावा बेन डंक और कैलम फर्ग्यूसन ने भी पंजीकरण कराया है. एलपीएल में वेस्टइंडीज के टी20 टीम के उप कप्तान निकोलस पूरन एलपीएल में बड़े चेहरों में से एक रहेंगे.

Irfan Pathan hilariously trolls brother Yusuf Pathan on Twitter - 100MBश्रीलंका बोर्ड के उपाध्यक्ष रविन विक्रमरत्ने ने कहा कि पिछले साल एलपीएल की सफलता ने निश्चित रूप से कई क्रिकेट खेलने वाले देशों के अधिक खिलाड़ियों के साथ एलपीएल में खेलने की उम्मीद की है जो लीग और श्रीलंका क्रिकेट के लिए एक बहुत अच्छा संकेत है.