Home Blog Page 641

मोहम्मद रिजवान ने रचा नया इतिहास, रोहित व कोहली जैसे धुरंधर आस-पास भी नहीं, सचिन के क्लब में हुआ शामिल

0

पाकिस्तान ने गुयाना में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 रन से हरा दिया।

पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए, जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 4 विकेट खोकर 150 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच गुयाना में खेले गये तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 36 गेंदों में 46 रन बनाते ही अपने नाम एक ख़ास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

46 रनों के साथ ही वो इस साल टी-20 इंटरनेशनल में अब तक 749 रन बना चुके हैं। ऐसा करते ही उन्होंने एक कैलेंडर साल में टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रिजवान ने अपने नाम कर लिया है।

इससे पहले यह बड़ा रिकॉर्ड आयरलैंड के तूफानी बल्लेबाज व ऑलराउंडर पॉल स्टर्लिंग के नाम था जिन्होंने साल 2019 में अंतर्राष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में 748 रन बनाए थे।

लिस्ट में तीसरे स्थान पर आयरलैंड के ही केविन ओब्रायन का नाम शामिल हैं जिन्होंने साल 2019 में 729 रन ठोके थे। साल 2019 में ही नीदरलैंड के बल्लेबाज मैक्स ओडोड ने टी 20 में 702 रन बनाने का कारनामा किया था।

इसके अलावा इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर भारत के शिखर धवन हैं जिन्होंने 2018 में सबसे ज्यादा 689 रन बनाए थे। बता दें कि एक साल में वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है।

Imageतेंदुलकर ने साल 1998 में 1894 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट में यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व शानदार बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ के नाम है। युसूफ ने साल 2006 में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते हुए कुल 1788 रन बनाने का कारनामा किया था।

फिल्म के पहले ही शूट के बाद लेकिन पड़ी गर्भनिरोधक गोली…अभिनेत्री राधिका मदान ने किया खुलासा!

बॉलीवुड में हर साल हजारों लोग

अपनी किस्मत आजमाने आते है, और लेकिन उनमे कुछ ही अपने नाम बना पाते है। वही अगर बात करें स्टारकिड्स की तो उन्हें बिना किसी मेहनत के आसानी से किसी भी बड़ी फिल्म में काम करने का मौका मिल जाता है। वही अगर आपका बॉलीवुड में कोई गॉडफादर नहीं है तो आपको बहुत मुश्किल से कोई छोड़ा सा रोल मिल पाता है।

Radhika Madan Talks About His Bollywood Debut Says Was Told To Get Some  Body Parts Corrected
दरअसल, हाल ही नमे राधिका मदान ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ हैरतअंगेज खुलासे किये हैं जिसके बाद उनके पिता का रिएक्शन देखने लायक था। बता दें कि राधिका ने कलर्स टीवी चैनल के मशहूर शो “मेरी आशिकी तुम से ही” से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। इस सीरियल में वह लीड एक्ट्रेस थी। उनकी लव स्टोरी को काफी पसंद किया गया था। वहीँ राधिका को बॉलीवुड में “पटाखा” फिल्म से पहला ब्रेक मिला। यह फिल्म विशाल भारद्वाज की थी। हालाँकि राधिका के अनुसार उनकी पहली फिल्म “मर्द को दर्द नहीं होता” थी। लेकिन पटाखा की शूटिंग पहले खत्म हुई, इसलिए वह उनकी डेब्यू फिल्म बन कर सामने आई।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस राधिका मदान ने अपने फ़िल्मी करियर के पहले शॉट में ही गर्भनिरोधक गोलियां ली थी। राधिका ने बताया कि, “मुझे पहले शॉट के लिए कॉन्ट्रासेप्टिव पिल खरीदने को कहा गया था। उस समय मेरे माँ-पापा मुझे सरप्राइज देने के लिए मेरे पास दिल्ली आ रहे थे। जब पापा ने वह दवाइयां देखि तो उन्हें काफी अजीब लगा था।”

Radhika Madan Biography, Boyfriend, Family, Height, Age, More |
किसी भी पिता के लिए उसकी बेटी का गर्भनिरोधक गोलियां लेना बड़ी बात होती है। ऐसे में जब राधिका मदान के पिता ने अपनी बेटी के पास वह गोलियां देखी तो उनके पैरों तले से ज़मीन खिसक गई थी। राधिका ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि, “पापा मेरे पहले शूट को लेकर लोगों को क्या जवाब देंगे, यह सोच कर मैं काफी हैरान थी। मुझे अक्सर लगता था कि वह मेरे पहले शॉट की खूब तारीफ व सराहना करेंगे लेकिन उस समय ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था।”

बता दें कि राधिका मदान ने “मर्द को दर्द नहीं होता” फिल्म में भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी के साथ काम किया था। हालाँकि इस फिल्म को काफी कम स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था इसलिए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी। वहीँ इरफ़ान खान के करियर की आखिरी फिल्म “अंग्रेजी मीडियम” एक शानदार हिट साबित हुई जिसके बाद राधिका को खूब सराहना भी मिली।

अभिनेत्री राधिका मदान के इस इंटरव्यू के बारे में जानकर आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके बताना न भूले। अगर आप भी कोई न्यूज़ हमारी वेबसाइट पर पब्लिश करवाना चाहते है तो आप ईमेल के जरिये संपर्क कर सकते है।

मिया खलीफा के तलाक पर फैंस ने जताया दुख तो पूर्व पोर्न स्टार बोलीं- ‘सॉरी ना बोलें,बधाई दें’…

पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं।

अपनी तस्वीरों और वीडियो के जरिए चर्चा में रहने वाली  मिया खलीफा एक बार फिर खबरों में हैं। पूर्व पोर्न स्टार इस बार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। करीब दो साल पहले जहां मिया ने शादी की खबर से सबको हैरत में डालने वाली  मिया खलीफा ने अब पति रॉबर्ट सैंडबर्ग से तलाक ले लिया।

Bollywood Tadka
मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखते हुए अपने तलाक की खबर लोगों के साथ शेयर की है। मिया ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि हमने अपनी शादी को सफल बनाने के लिए सब कुछ दिया, लेकिन लगभग एक साल की थैरेपी और प्रयासों के बाद हम यह समझ गए कि हमें जीवन भर के लिए एक दोस्त मिल गया है और हम ने सच में कोशिश की।’

मिया ने आगे लिखा-‘हम हमेशा एक-दूसरे से प्यार और एक-दूसरे का सम्मान करेंगे क्योंकि हम जानते हैं कि यह एक अलग से बात नहीं थी जिसके कारण हमारा ब्रेकअप हुआ, बल्कि मतभेदों के चलते ऐसा हुआ, जिसके लिए कोई दूसरा जिम्मेदार नहीं हो सकता। हम इस अध्याय को बिना किसी पछतावे के बंद कर रहे हैं और दोनों ने अपनी शुरुआत की, अलग-अलग लेकिन अविश्वसनीय परिवार, दोस्तों और अपने कुत्तों के लिए प्यार से जुड़े।

यह काफी पहले हो जाता, लेकिन हमें खुशी है कि हमने अपना समय लिया और इसे अपना सब कुछ दे दिया, और यह कहते हुए दूर जा सकते हैं कि हमने अपनी पूरी कोशिश की।’

Bollywood Tadka
बधाई दें,साॅरी ना कहें
मिया के पति से अलग होने की खबर से फैंस काफी हैरान हो गए। वहीं पति से अलग होने की जानकारी देने के बाद मिया ने ट्वीट कर फैंस बधाई देने के लिए कहा। मिया ने लिखा-‘जब कोई तलाक लेता है तो आई एम सॉरी की जगह बधाई हो कहना सीखें। एक ओर जहां कुछ लोग मिया का समर्थन कर रहे हैं तो वहीं कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।’

पिछले साल अप्रैल 2020 में मिया ने सोशल मीड‍िया पर पति रॉबर्ट सैंडबर्ग के साथ एक वीड‍ियो शेयर किया था। इस वीडियो के ऊपर मिया ने लिखा था- ‘मेरे पति जोएक अहम कर्मचारी हैं वे छुट्टी के दिन मेरे साथ ऐसे हैंगआउट कर रहे हैं।

जब संजय दत्त ने पिता सुनील दत्त से कहा था- मेरी रगों में मुस्लिम खू’न है?

0

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त

फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। उनके नाम कई विवाद जुड़े हुए हैं। साल 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट में संजय दत्त का नाम भी सामने आए थे। जिसके लिए वह दोषी ठहराए गए और उन्हें 6 साल की सजा सुनाई गई थी। संजय दत्त की जिंदगी पर ‘संजू’ नाम की फिल्म भी बन चुकी है। जिसको काफी पसंद किया गया। वहीं, उन पर लेखक यासीर उस्मान ने ‘संजय दत्त: द क्रेजी अनटोल्ड लव स्टोरी ऑफ बॉलीवुड्स बैड ब्वॉय’ किताब लिखी। इसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।

On Nargis Dutt's dying anniversary, Sanjay Dutt recollects his mom: Not an  afternoon is going through once I do not leave out you Ma -
मुंबई ब’म ध’मा’कों में आया संजय दत्त का नाम
यासीर उस्मान ने अपनी किताब में एक जगह लिखा था कि जे”ल में बंद जब संजय दत्त के पास सुनील दत्त पहुंचे तो उन्होंने अपने पिता से कहा कि उनके रगों में मु”स्लिम खू”न है। दरअसल, मुंबई बम धमाकों में नाम आने के बाद संजय दत्त को गि”र’फ्तार कर लिया गया था। हालांकि, उनके पिता सुनील दत्त को इस पर यकीन नहीं हो पाया कि उनका बेटा इस तरह का काम कर सकता है।

संजय दत्त ने कबूला जु”र्म
जब सुनील दत्त अपने बेटे संजय दत्त से मिलने के लिए पुलिस हेडक्वार्टर गए तो संजय दत्त पिता के गले लगकर रोने लगे। सुनील दत्त बेटे के मुंह से सुनना चाहते थे कि उनका बेटे ने कुछ नहीं किया है और मीडिया में जो कुछ दिखाई दे रहा है कि वो गलत है। लेकिन संजय दत्त ने स्वीकार किया कि उनके पास एक असॉ’ल्ट राइफल और कुछ गो’ला-बारू’द है, जो उन्हें अनीस इब्राहिम ने दिया था। बेटे के मुंह से ये बात सुनते ही सुनील दत्त सन्न रह जाते हैं। इसके बाद वो जानने की कोशिश करते हैं कि आखिर उन्होंने ऐसा क्यों किया? इस पर संजय दत्त कहते हैं, ‘क्योंकि मेरी रगों में मु’स’ल’मा’न का खून है। मैं वो सब बर्दाश्त नहीं कर सकता जो शहर में हुआ था। (ये ब’म धमा”का मुंबई में बाब’री म’स्जि’द विवाद में मुसलामानों की जान का बदला लेने के लिए किया गया था, संजय उसी का जिक्र कर रहे थे)’। ये सुनते ही सुनील दत्त टूट जाते हैं और बिना कुछ बोले वहां से चले जाते हैं।

किताब पर हुआ काफी विवाद
हालांकि, यासीर उस्मान की इस किताब पर काफी विवाद हो चुका है। संजय दत्त ने किताब में लिखे गए तथ्यों पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि किताब में लिखी बातें मनगढ़ंत हैं। ये मेरी ऑफिशियल बायोग्राफी नहीं है। संजय दत्त ने किताब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही थी।

patrika से साभार

VIDEO:मोहम्मद के तूफ़ान में उड़ी शाहरुख खान की टीम, गेंद-बल्ले से कहर बन टूटे, आखिरी गेंद पर जिताया मैच

0

Tamil Nadu Premier League 2021 के 16वें मैच में Lyca Kovai Kings की टीम को हार का सामना करना पड़ा.

IDream Tiruppur Tamizhans की टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोक्जर 162 रन बनाये. Lyca Kovai Kings के खिलाफ IDream Tiruppur Tamizhans की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज दिनेश ने 39 रन जबकि रोकिंस ने 38 रन की पारी खेली.

कप्तान एम् मोहम्मद ने बल्लेबाजी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए महज 25 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 33 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. Lyca Kovai Kings की टीम के कप्तान शाहरुख खाना ने फील्डिंग का जबरदस्त नमूना पेश करते हुए 3 कैच लपके.

Lyca Kovai Kings की तरफ से अभिषेक तंवर ने 29 रन देकर 2 विकेट, मुकिलेश ने 7 रन देकर 2 विकेट, दिवाकर ने 30 रन देकर 2 विकेट जबकि अजित ने 19 रन देकर 1 विकेट हासिल किया.

जबाव में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Lyca Kovai Kings की टीम की शुरुआत खराब रही और सुरेश कुमार बिना कोई रन बनाये मोहम्मद का शिकार बन गये. IDream Tiruppur Tamizhans के खिलाफ Lyca Kovai Kings की तरफ से सबसे अधिक रन सुदर्शन ने बनाये.

सुदर्शन ने 51 रन, शाहरुख खान ने 15 रन और श्रीधर राजू ने 30 रन की पारी खेली. IDream Tiruppur Tamizhans की तरफ से एम मोहम्मद ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए 04 विकेट हासिल किये.

Lyca Kovai Kings की टीम को आखिरी गेंद जीत के लिए 2 रन चाहिए थे लेकिन मोहम्मद ने सेल्वा को आउट कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी.

एम मोहम्मद को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया.

शादी से पहले अडल्ट फिल्मों में काम करती थीं मान्यता दत्त, मुंबई के मुस्लिम परिवार में हुआ था जन्म…!

0

कई कपल हैं, जिनको पावर कपल कहा जाता है।

उन्हीं में से एक संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त हैं। मान्यता दत्त संजय दत्त के साथ उनके हर मुश्किल में साथ खड़ी रहीं हैं। फिलहाल मान्यता अपने पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में बेहद खुश हैं।

C ग्रेड फिल्मों में काम करती थीं संजय दत्त की पत्नी, बड़ी बेटी उम्र में इनसे सिर्फ 10 साल हैं छोटी - Entertainment News: Amar Ujala
आपको बता दें कि मान्यता संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। मान्यता दत्त का जन्म 22 जुलाई को हुआ था और वह 42 साल की हो चुकी हैं. उनके जन्मदिन के अवसर पर हम मान्यता दत्त के जीवन से जुडी हुई कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताएंगे।

आपको बता दें कि मान्यता
दत्त का जन्म मुंबई के एक एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। मान्यता ने अपने जीवन का कुछ समय दुबई में व्यतीत किया है। एक समय पहले मान्यता दत्त बॉलीवुड की चकाचौंध दुनिया की तरफ बहुत ज्यादा आकर्षित हो गई थीं। मान्यता का वास्तविक नाम दिलनवाज शेख था जबकि बॉलीवुड में सारा खान के नाम से जाना जाता था। मान्यता को प्रकाश झा ने नाम बदलकर मान्यता रखने को कहा था, जिन्होंने उन्हें गंगाजल में आइटम डांस करने का अवसर दिया था।

manyata dutt-sanjay dutt: यूं ही नहीं मान्यता पर फिदा हो गए थे संजय दत्त, उम्र नजरअंदाज कर इसलिए उन्हें बनाया तीसरी पत्नी - happy birthday manyata dutt these things | Navbharat ...
मान्यता दत्त ने बॉलीवुड में
अपने आपको स्थापित करने के लिए बहुत संघर्ष किया है। उन्होंने कई जगह काम ढूंढा और फिल्मों में आइटम नंबर तक किए हैं। जब संजय दत्त से मान्यता की शादी हुई थी तो उनके परिवार वालों ने उन्हें अपनाने से इनकार कर दिया था परंतु धीरे-धीरे मान्यता ने सभी के दिलों में अपने लिए जगह बना ली थी।

संजय दत्त के हर बुरे समय में मान्यता दत्त उनके साथ खड़ी नजर आई थीं। जब संजय दत्त को साल 2013 में जेल की सजा सुनाई गई थी तो मान्यता ने अपने दो बच्चों की परवरिश खुद की। मुश्किल समय में वह मजबूती के साथ खड़ी रहीं।

Manyata Dutt speaks about her life with Sanjay Dutt know what she said
आपको बता दें कि हमेशा से
ही मान्यता को एक्टिंग और ग्लैमर इंडस्ट्री में आने का बहुत शौक था, इसी वजह से उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने की कोशिश की थी। मान्यता ने एक छोटे बजट की सी ग्रेड की फिल्म “लवर्स लाइक अस” से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद साल 2003 में उन्हें प्रकाश झा की गंगाजल में एक आइटम नंबर करने का मौका मिला।

अगर हम मान्यता दत्त और
संजय दत्त की लव स्टोरी के बारे में जानें तो इन दोनों की लव स्टोरी बहुत ही दिलचस्प है। मान्यता को संजय दत्त से नितिन मनमोहन ने मिलवाया था, जिसके बाद दोनों बेहद करीब आ गए थे। ऐसा बताया जाता है कि मान्यता अपने घर से खाना बनाकर संजय दत्त के लिए सेट पर पहुंचाया करती थीं। उस समय के दौरान अभिनेता संजय दत्त नादिया दुर्रानी को डेट कर रहे थे परंतु मान्यता ने धीरे-धीरे संजय दत्त के दिल में अपने लिए एक खास जगह बना ली थी।

Manyata Dutt Family Photo Dubai Sanjay Dutt: Manyata Dutt Shares Family Photo from Dubai with Sanjay Dutt - Navbharat Times
मान्यता दत्त ने संजय दत्त
का हर कदम पर साथ दिया, जिसके चलते दिन पर दिन संजय दत्त के साथ उनका रिश्ता और ज्यादा मजबूत होता चला गया। जब संजय दत्त मान्यता को स्क्रीन अवॉर्ड्स के दौरान साथ लेकर आ गए थे तो दोनों के रिश्ते को दुनिया ने भी गंभीर रूप से लेना शुरू कर दिया था।

आखिर में साल 2008 में संजय दत्त और मान्यता ने शादी कर ली। इन दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ संपन्न हुई परंतु इनकी शादी में संजय दत्त के परिवार के लोग शामिल नहीं हुए थे। मान्यता की यह दूसरी शादी थी और संजय दत्त की यह तीसरी शादी है।

इससे पहले संजय दत्त रिचा शर्मा और रिया पिल्लई के साथ शादी कर चुके थे। मान्यता दत्त ने शादी के बाद साल 2010 में दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। आपको बता दें कि मान्यता संजय दत्त का घर संभालती हैं और उनके प्रोडक्शन हाउस की सीईओ भी हैं।

इन तीनों खान की बहनों ने हिंदू व्यक्ति से की शादी, मैरिज के बाद बदल लिया अपना धर्म….

0

फिल्म इंडस्ट्री हर टैबू को तोड़कर नए मिसाल कायम करने वाला माना जाता है।

बॉलीवुड के कई मुस्लिम स्टार्स ऐसे हैं जिनके बच्चों धर्म की दीवार तोड़कर दूसरे धर्म में शादी की है।

यहां आपको आज उन एक्टर्स की बहन या बेटी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने लिए हिंदू पति चुनकर अपना धर्म बदल लिया। बॉलीवुड के तीन खान की बहनों ने हिंदू से शादी की है। तो चलिए बताएं कि इस लिस्ट में शामिल दो खान ऐसे हैं, जिन्होंने खुद भी हिंदू एक्ट्रेसेस से शादी की है।


पटौदी परिवार की बेटी और सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने साल 2015 में बॉलीवुड एक्टर कुणाल खेमू से शादी की थी।कुणाल खेमू एक कश्मीरी पंडित हैं। वहीं, सैफ ने भी अृमता सिंह के बाद करीना कपूर से शादी की है। कुणाल और सोहा की एक बेटी भी है जिसका नाम इनाया है।

सलमान खान की दोनों बहनों ने अपने लिए हिंदू पति चुना है और शादी के बाद अपना धर्म भी बदल लिया।


सलमान की बहन अलवीरा खान ने 1996 में अतुल अग्निहोत्री से शादी की है। दोनों के बीच प्यार सलमान खान की फिल्म जागृति के सेट पर ही हुआ था।


सलमान खान की दूसरी बहन अर्पिता खान ने भी हिंदू पति चुना है। अर्पिता ने आयुष शर्मा से शादी की है। आयुष ने शादी के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया था। दोनों के दो बच्चे भी हैं, बेटा आयुष और बेटी आयत।


आमिर खान की बहन निकहत खान ने भी हिंदू से शादी की है। निकहत ने संतोष हेगड़े से शादी की और दोनों के दो बच्चे सहर और श्रवण हेगड़े भी हैं।


एक्टर संजय खान की बेटी सुजैन खान ने अपने लिए हिंदू पति चुना था। अभिनेता ऋतिक रोशन के साथ सुजैन ने शादी की थी, लेकिन शादी के कई साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया था। दोनों के दो बेटे हैं।

जडेजा से लेकर पांड्या तक इन 7 बल्लेबाजों के नाम है एक ओवर में 36 से ज्यादा रन बनाने का महारिकॉर्ड

0

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ अब तक 3 बार बल्लेबाजों ने एक ओवर में 6 छक्के लगाकर 36 रन बटोरे हैं. इनमें हर्शल गिब्स, युवराज सिंह और कीरेन पोलार्ड शामिल हैं.

लेकिन क्या आप जानते है क्रिकेट के इतिहास में 6 बार ऐसा कारनामा भी हो चुका है जब बल्लेबाजो ने ओवर में 36 रन से भी ज्यादा बटोरे हो. कमाल की बात यह है की इस कारनामे को करने वाले कई बल्लेबाज अर्न्तराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी है.

6. रविन्द्र जडेजा, 37 रन
आईपीएल के मौजूदा सीजन में जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ पारी के 20वें ओवर में हर्षल पटेल के खिलाफ पांच छक्कों की बदौलत 36 रन बनाए, लेकिन एक नो बॉल की वजह से बॉलर के खाते में 37 रन गए.IPL 2021 CSK vs RCB: Power of Sir Ravindra Jadeja, 37 runs in Harshal Patel 20th over, 6,6,7nb,6,2,6,4| IPL 2021 CSK vs RCB: Sir Ravindra Jadeja की सुनामी में निकला Harshal Patel5. क्रिस गेल, 37 रन
यूनिवर्सल बॉस के नाम से पहचाने जाने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने यह कारनाम 2011 में किया था. ​क्रिस गेल ने आईपीएल के एक मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से खेलते हुए कोच्चि टस्कर्स केरला के खिलाफ एक ओवर में 37 रन ठोके थे. इस ओवर में 36 रन उनके बल्ले निकले थे जबकि एक रन अतिरिक्त के रूप मिला था. क्रिस गेल ने कोच्चि के गेंदबाज पी परमेश्वरम के ओवर में चार छक्के और तीन चौके जमाए थे.

4. स्कॉट स्टाइरिस, 38 रन
न्यूजीलैण्ड के स्कॉट स्टाइरिश ने यह कारनामा साल 2012 में ससेक्स की तरफ से खेलते हुए ग्लूस्टरशायर की टीम के खिलाफ किया था. उन्होने ग्लूस्टरशायर के जेम्स फुलर के एक ओवर में तीन चौके और तीन छक्के लगाकर 38 रन बटोरे थे. फुलर ने इस ओवर में दो नो बॉल फेंकी थी जिसमें से एक बाई के रूप में बाउंड्री के बाहर चली गई.

3. एंड्रयू फ्लिनटाफ, 38 रन
इंग्लैण्ड के दिग्गज ऑलरांउडर एड्रयू फ्लिनटॉन लम्बी लम्बी हिट लगाने में माहिर रहें है. उन्होने कई बार गेंदबाजो की बखिया उधेड़ी है. ऐसा कुछ उन्होने किया था 1998 में जब उन्होने एक ही ओवर में 38 रन कूट डाले थे. फ्लिनटॉन ने यह कारनामा सरे की टीम की तरफ से खेलते हुए लैंकशायर के गेंदबाज एलेक्स ट्यूडर के ओवर में किया था. इस ओवर में फ्लिनटॉफ ने चार चौके और तीन छक्को की मद्द से 38 रन ठाके थे. एलेक्स ने इस ओवर में दो गेंदे नो बॉल फेंकी थी.

2. हार्दिक पांड्या, 39 रन
भारत के हरफनमौला ऑलरांउडर हार्दिक पांड्या ने यह कारनामा किया था सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट के दौरान. उन्होने बड़ौदा की तरफ से खेलते हुए दिल्ली के गेंदबाज आकाश सूडान के ओवर में 39 रन बटोरे थे. पांड्या ने इस ओवर में 5 छक्के और एक चौका लगाया था. एक गेंद नो बॉल रही थी और 4 रन बाई के रूप में प्राप्त हुए थे.

1. एल्टन चिगुम्बरा, 39 रन
जिम्बाब्वे टीम के कप्तान एल्टन चिगंबरा 2013 में ढाकां में खेले गये एक मैच के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया था. चिगुम्बरा ने इस मैच में अबहानी लिमिटेड के खिलाफ खेलते हुए गेंदबाज अलाउद्दीन बाबू के ओवर में 39 रन ठोके थे. उन्होने इस ओवर में 3 चौके और 4 छक्के लगाए थे. बाकी 2 रन नोबॉल, और 1 रन व्हाइट के रूप में मिला था.

बाप शेर तो बेटा सवा शेर, क्रिकेटर बाप-बेटे की इन 6 जोड़ियों पर फिट बैठती है यह लाइन, देखें लिस्ट

0

क्रिकेट जगतं में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके पिता या बेटे ने भी क्रिकेट में जौहर दिखाए हैं . क्रिकेट जगत की कई ऐसे बाप- बेटे की जोड़ी के बारे में बता रहे है। जिनपर ये डायलॉग फिट बैठता है बाप शेर तो बेटा सवा शेर। जी हां दोस्तों आप भी इन खिलाड़ियों के बारे में जान लीजिये

1. इफ्तिखार अली खान पटौदी
दोस्तों आपकी जानकरी के लिए बता दे की भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इफ्तिखार अली खान पटौदी ने इंग्लैंड और भारत दोनों की तरफ से मैच खेले हैं। लेकिन दोस्तों इनके बेटे और सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी ने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की है। इफ्तिखार अली से ज्यादा नाम उनके बेटे मंसूर अली ने कमाया था।

2. लाला अमरनाथ
दोस्तों आपको बता दे की भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी लाला अमरनाथ और उनके बेटे मोहिंदर अमरनाथ ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मैच खेले हैं। लाला अमरनाथ ने भारत की तरफ से कुल 42 टेस्ट मैच खेले हैं और लेकिन दोस्तों उनके बेटे ने मोहिंदर अमरनाथ में भारत की तरफ से 69 टेस्ट मैच खेले थे।

3. विजय मांजरेकर
दोस्तों आपकी जानकरी के लिए बात दे की विजय मांजरेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज रहे हैं इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से 55 टेस्ट मैच खेले हैं। दोस्तों विजय मांजरेकर के बेटे संजय मांजरेकर ने भारत की तरफ से 37 टेस्ट और 74 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया।

4. योगराज सिंहYograj Singh apologizes for controversial statement Fans trolled Yuvraj Singh tooयोगराज सिंह के बेटे युवराज सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम में बहुत नाम कमाया है। योगराज सिंह ने भारत की तरफ से 1 टेस्ट और 6 वनडे मैच खेले हैं जबकि युवराज सिंह ने भारत की तरफ से कई मैच खेले हैं।

5- जोनी बेयरस्टॉ व डेविड बेयरस्टॉ
डेविड बेयरस्टॉ इंग्लैंड के 80 के दशक के क्रिकेटर रहे हैं. उन्होने इग्लैंड के लिए 4 टेस्ट औऱ 21 वनडे मैच खेले. वहीं उनके बेटे जॉनी बेयरस्ट्रॉ पिछले कई सालों से इंग्लिश टीम के प्रमुख बल्लेबाज बने हुए हैं.

6- हनीफ मोहम्मद
शोएब मोहम्मद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज हनीफ मोहम्मद ने अपने करियर में 55 टेस्ट मैच खेला। जिसमें 43.98 की शानदार एवरेज से उन्होंने 3915 बनाए। वहीं उनके बेटे शोएब मोहम्मद ने 45 टेस्ट मैच में 2705 रन बनाए।

बाहरवाली के चक्कर में घरवाली को धोखा देने वाले क्रिकेटर, नंबर 2 के रहे कई सुंदर हसीनाओं से अफेयर

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया हर किसी को लुभाती है। यही वजह है कि खेल जगत भी इस दुनिया में अपनी सांठगांठ बनाने की जुगत में रहता है।

शायद इसीलिए ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जिनका बॉलीवुड हसीनाओं से अफेयर हुआ। कई क्रिकेटर तो ऐसे रहे जिन्होंने इन दूसरी हसीनाओं का प्यार पाने के लिए अपनी पत्नियों को भी धोखा दिया। आइए जाने-

मोहम्मद शमी
अगर बात हो ऐसे क्रिकेटर की जिसने किसी हसीना के लिए अपनी पत्नी का दिल तोड़ा हो तो उनमें सबसे लेटेस्ट नाम मोहम्मद शमी का आता है। हालांकि शमी का नाम किसी एक से नहीं बल्कि कई हसीनाओं से जोड़ा गया। शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां(Haseen Jahan) ने मीडिया के सामने शमी के दिलफेंक मिजाज के चर्चे कर दिए थे। हसीन जहां ने सबूत के साथ शमी को एक्सपोज किया था।

सौरव गांगुली
बीसीसीआई अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट में अपना बेहतरीन योगदान देने वाले सौरव गांगुली(Sourav Ganguli) की निजी जिंदगी भी उस वक्त चर्चा में आ गई थी जब उनका नाम खूबसूरत अभिनेत्री नगमा के साथ जुड़ा था। हालांकि नगमा के साथ बढ़ती सौरव की नजदीकियों ने उनकी पत्नी डोना को काफी परेशान कर दिया था। वक्त रहते दोनों ने संभलना बेहतर समझा और सौरव अपनी पत्नी के पास वापस लौट आए थे।

विव रिचर्ड्स
वेस्टइंडीज क्रिकेटर विव रिचर्ड्स का नाम बॉलीवुड अदाकारा नीना गुप्ता(Neena Gupta) से जुड़ा। रिचर्ड उस वक्त पहले से शादीशुदा थे जब उनका दिल नीना गुप्ता पर आ गया था। दोनों ने प्यार को आगे बढ़ाते हुए एक बेटी को जन्म दिया था। नीना और विव रिचर्ड्स की बेटी का नाम मसाबा गुप्ता है। हालांकि दोनों के रिश्ते उस वक्त बिगड़ गए थे जब रिचर्ड्स ने नीना और उनकी बेटी को अपना नाम देने से इनकार कर दिया था। हालांकि बाद में रिचर्ड अपने फैसले से पलट गए थे।

मोहम्मद अजहरुद्दीन
साल 1994 में मोहम्मद अजहरुद्दीन का अफेयर बॉलीवुड अदाकारा संगीता बिजलानी(Sangeeta Bijlani) से हुआ। दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे खूब हुए। आपको जानकर हैरानी होगी अजहरुद्दीन उस वक्त शादीशुदा थे जिस वक्त उनकी जिंदगी में संगीता बिजलानी आई थी। संगीता से शादी करने के लिए अजहरुद्दीन ने अपनी 9 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म कर दिया था और अपनी पत्नी नौरीन को त’लाक दे दिया था।

अजहर को त’लाक के ह’र्जाने के रूप में अपनी पत्नी को लगभग एक करोड रुपए देने पड़े थे। 1996 में अजहर ने संगीता बिजलानी से शादी की थी हालांकि संगीता और अजरुदीन की शादी भी 13 साल बाद टूट गई थी। उस दौरान भी खबर आई थी कि अजहरुद्दीन का अ’फेयर बैडमिंटन प्लेयर से चल रहा था जिसके बाद संगीता ने उनसे राहें अलग कर ली थीं।

रवि शास्त्री
क्रिकेट जगत में अपने योगदान के लिए रवि शास्त्री(Ravi Shastri) का नाम बेहद सम्मान से लिया जाता है। जितना नाम उन्होंने अपनी प्रोफेशनल जिंदगी में कमाया उतने ही चर्चे उनकी निजी जिंदगी के भी रहे। यूं तो शादी से पहले रवि शास्त्री की जिंदगी में कई हसीनाओं का आना-जाना लगा रहा लेकिन 1990 में शादी करने के बाद भी उनका नाम कई हसीनाओं से जुड़ा।

रवि शास्त्री का नाम अदाकारा निमृत कौर(Nimrat Kaur) से भी जुड़ता है। बताया जाता है दोनों की पहली मुलाकात साल 2015 में एक जर्मन कार कंपनी की लॉन्चिंग के दौरान हुई थी। दोनों की दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे थे। मीडिया में अपने रिलेशनशिप की चर्चा बढ़ते देख निमृत कौर ने बयान दिया था और इस खबर को गलत करार दिया था।

शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर शेन वॉर्न(Shane Warne) की निजी जिंदगी के चर्चे भी खूब रहे। क्रिकेट में अच्छा खासा नाम कमाने वाले शेन वॉर्न खूबसूरती के दीवाने थे। किसी भी खूबसूरत चेहरे पर उनका दिल आ जाता था। उनकी इस आदत में उनकी मुसीबत कई बार बढ़ाई।अपने पति के दिलफेंक मिजाज से परेशान होकर सीमोन शेन वॉर्न को छोड़कर चली गई थी।

(साभार-e24 बॉलीवुड)