Home Blog Page 2

जानिए कौन हैं शोएब बशीर, जिनके सामने रोहित ने टेके घुटने, पाकिस्तान से है गहरा रिश्ता

0

India vs England, 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम (Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium, Visakhapatnam) में खेला जा रहा है। टेस्ट मैच (India vs England, 2nd Test) में इंग्लैंड की ओर से एक ऐसे गेंदबाज ने अपना डेब्यू किया, जिसको कुछ समय पहले तक भारत का वीजा तक नहीं मिला था। हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान मूल के 20 वर्षीय युवा ऑफ स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) की। दरअसल युवा स्पिनर बशीर (Shoaib Bashir) को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की खोज माना जाता है।

डेब्यू मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को आउट करने के बाद, सभी के मन में सिर्फ एक सवाल है कि आखिर मिस्त्री स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) कौन हैं? दरअसल इंग्लैंड के युवा स्पिनर बशीर (Shoaib Bashir) का तालुक पाकिस्तान से है। शोएब बशीर (Shoaib Bashir) के माता-पिता पाकिस्तान के रहने वाले हैं। हालांकि बाद में बशीर (Shoaib Bashir) के पेरेंट्स पाकिस्तान से इंग्लैंड में शिफ्ट हो गए थे। युवा स्पिनर बशीर (Shoaib Bashir) का जन्म 13 अक्टूबर 2003 को इंग्लैंड के सरे में हुआ था। वहीं शोएब बशीर (Shoaib Bashir) काउंटी क्रिकेट में समरसेट की तरफ से खेलते हैं।

इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर (Shoaib Bashir) ने फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20 मिलाकर कुल 18 मैच खेले हैं, जिसमें बशीर (Shoaib Bashir) ने सिर्फ 17 विकेट लिए हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर उसकी एक वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं। जिसमें वह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी से परेशान करते हुए नजर आ रहे हैं। बशीर (Shoaib Bashir) की ऑफ स्पिन का जवाब इंग्लैंड के 161 टेस्ट मैच खेल चुके हैं एलिस्टर कुक के पास भी नहीं था।

66666.. निकोलस पूरण-वसीम की आतिशबाजी, परेरा का धमाल, मुंबई इंडियंस की 5वीं जीत, पॉइंट टेबल में उलटफेर

0

International League T20, 2024: इंटरनेशनल लीग T20 2024 के 18वें मैच में एमआई अमीरात ने शारजाह वॉरियर्स को एकतरफा मैच में 8 विकेट से हराया| इसके साथ ही एमआई अमीरात ने सीजन में अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। शेख जायद स्टेडियम, अबुधाबी (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये मैच में पहले खेलते हुए शारजाह वॉरियर्स ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 129 का स्कोर बनाया| जवाब में एमआई अमीरात ने 11.1 ओवर में 133/2 का स्कोर बनाकर विजय प्राप्त की। एमआई के वक़ार सलामखिल (3/18) को उम्दा गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

MI Emirates vs Sharjah Warriors, 18th Match

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शारजाह वॉरियर्स के लिए निरोशन डिकवेला और जॉनसन चार्ल्स की ओपनिंग जोड़ी ने 34 रन जोड़कर अच्छी साझेदारी दिलाई। सलामी बल्लेबाज डिकवेला ने 7 गेंदों में ताबड़तोड़ 17 रनों की पारी खेली| निरोशन पांचवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने। मार्क दयाल 9 रन का ही योगदान ही दे सके। वहीं, चार्ल्स ने 31 गेंदों में 29 रनों की बेहद ही धीमी पारी खेली। कप्तान लुईस ग्रेगोरी ने 11 रन बनाये और 14वें ओवर में 83 के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में आउट हुए। इसी स्कोर पर डेनियल्स सैम्स भी खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। जेम्स फुलर ने 4 रनों का स्कोर खड़ा किया।

शॉन विलियम्स ने 25 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली और MI Emirates की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मार्क वाट ने 8 और महीश तीक्षणा ने 9 रनों का योगदान दिया। वहीं क्रिस वोक्स 4 रन बनाकर नाबाद रहे। एमआई अमीरात की तरफ से वकार सलामखिल ने सबसे अधिक तीन विकेट, ट्रेंट बोल्ट और अकील होसैन ने दो-दो विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई (MI Emirates) की शुरुआत जबरदस्त रही। मुहम्मद वसीम और कुसल परेरा ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 80 रनों की तूफानी शुरुआत दिलाई। वसीम ने 13 गेंदों में 4 चौके और 03 छक्के जड़ते हुए 37 रन बनाये और छठे ओवर में आउट हुए, जबकि परेरा ने 27 गेंदों में 5 चौके और 02 छक्के जड़ते हुए 47 रनों की पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद आंद्रे फ्लेचर के साथ मिलकर कप्तान निकोलस पूरन ने 12वें ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी। फ्लेचर ने 18 गेंदों में तेजी से नाबाद 22 और पूरन ने 9 गेंदों में 03 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 24 रन बनाये। शारजाह वॉरियर्स के लिए जेम्स फुलर और मुहम्मद जवादुल्लाह ने एक-एक विकेट चटकाया।

666.. शाहीन अफरीदी बल्ले से मचाया धमाल, आखिरी गेंद पर MI के जबड़े से छीनी जीत, टिम डेविड की पारी बेकार

0

International League T20, 2024: ILT20 2024 के 15वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की और एमआई अमीरात को 2 विकेट से पराजित किया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में पहले खेलते हुए एमआई अमीरात की टीम ने 20 ओवर में 149/9 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 150/8 का स्कोर बनाया। डेजर्ट वाइपर्स के मोहम्मद आमिर को घातक गेंदबाजी (3/26) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Desert Vipers vs MI Emirates, 15th Match

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई अमीरात की शुरुआत खराब रही| मैच में पारी की दूसरी ही गेंद पर कुसल परेरा बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम 19 और आंद्रे फ्लेचर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान निकोलस पूरन ने 17 रनों का योगदान दिया| आठवें ओवर में 58 के स्कोर पर MI Emirates को चौथा झटका लगा।

विंडीज स्पिनर अकील होसैन ने 24 और अम्बाती रायडू ने 30 गेंदों पर महज 23 रन बनाय| इन सभी की पारियों की मदद से MI Emirates 100 रन के पार पहुँचा। आखिरी में टिम डेविड ने 14 गेंदों में 2 छक्के जड़ते हुए 28 और ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 10 रन बनाये। इस तरह MI Emirates की टीम पूरे ओवर खेलकर 149 के स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रही। डेजर्ट वाइपर्स के मोहम्मद आमिर ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत खराब रही| Desert Vipers की टीम ने 28 के स्कोर तक अपने चार प्रमुख विकेट गंवा दिए| Desert Vipers के ओपनर रोहन मुस्तफा ने 18 रन बनाये। आज़म खान ने 20 और वानिन्दु हसरंगा ने 26 रनों की पारी खेली। अली नसीर ने 14 रन बनाये और सातवें विकेट के रूप में आउट हुए।

शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेंदों में तेजी से 35 रन बनाकर मुकाबले को रोचक बना दिया। आखिर में शाहीन अफरीदी ने उपयोगी योगदान देकर मामला आखिरी ओवर में पहुंचा दिया| Desert Vipers को आखिरी ओवर में10 रन चाहिए थे। पहली पांच गेंदों पर 7 रन आये और अंतिम गेंद पर 3 रन आ गए, जिसकी वजह से डेजर्ट वाइपर्स ने जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। शाहीन ने चौका जड़ते हुए नाबाद 17 और ल्यूक वुड ने नाबाद 6 रन बनाये। एमआई अमीरात के मुहम्मद रोहिद ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

अंबाती रायडू की टूक-टूक बल्लेबाजी, आखिरी गेंद पर हारी मुंबई इंडियंस, WWW.. मोहम्मद आमिर का टूटा कहर

0

International League T20, 2024: ILT20 2024 के 15वें मैच में डेजर्ट वाइपर्स ने आखिरी गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की और एमआई अमीरात को 2 विकेट से पराजित किया। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में पहले खेलते हुए एमआई अमीरात की टीम ने 20 ओवर में 149/9 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 150/8 का स्कोर बनाया। डेजर्ट वाइपर्स के मोहम्मद आमिर को घातक गेंदबाजी (3/26) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Desert Vipers vs MI Emirates, 15th Match

मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एमआई अमीरात की शुरुआत खराब रही| मैच में पारी की दूसरी ही गेंद पर कुसल परेरा बिना कोई रन बनाये आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम 19 और आंद्रे फ्लेचर 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान निकोलस पूरन ने 17 रनों का योगदान दिया| आठवें ओवर में 58 के स्कोर पर MI Emirates को चौथा झटका लगा।

विंडीज स्पिनर अकील होसैन ने 24 और अम्बाती रायडू ने 30 गेंदों पर महज 23 रन बनाय| इन सभी की पारियों की मदद से MI Emirates 100 रन के पार पहुँचा। आखिरी में टिम डेविड ने 14 गेंदों में 2 छक्के जड़ते हुए 28 और ड्वेन ब्रावो ने नाबाद 10 रन बनाये। इस तरह MI Emirates की टीम पूरे ओवर खेलकर 149 के स्कोर तक पहुँचने में कामयाब रही। डेजर्ट वाइपर्स के मोहम्मद आमिर ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की शुरुआत खराब रही| Desert Vipers की टीम ने 28 के स्कोर तक अपने चार प्रमुख विकेट गंवा दिए| Desert Vipers के ओपनर रोहन मुस्तफा ने 18 रन बनाये। आज़म खान ने 20 और वानिन्दु हसरंगा ने 26 रनों की पारी खेली। अली नसीर ने 14 रन बनाये और सातवें विकेट के रूप में आउट हुए।

शेरफेन रदरफोर्ड ने 22 गेंदों में तेजी से 35 रन बनाकर मुकाबले को रोचक बना दिया। आखिर में शाहीन अफरीदी ने उपयोगी योगदान देकर मामला आखिरी ओवर में पहुंचा दिया| Desert Vipers को आखिरी ओवर में10 रन चाहिए थे। पहली पांच गेंदों पर 7 रन आये और अंतिम गेंद पर 3 रन आ गए, जिसकी वजह से डेजर्ट वाइपर्स ने जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। शाहीन ने चौका जड़ते हुए नाबाद 17 और ल्यूक वुड ने नाबाद 6 रन बनाये। एमआई अमीरात के मुहम्मद रोहिद ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

मोहम्मद आमिर की मेहनत पर शाहीन अफरीदी ने फेरा पानी, 3 ओवर में पॉवेल-होल्डर ने जबड़े से छीनी जीत

0

International League T20, 2024: ILT20 2024 के 17वें मैच में दुबई कैपिटल्स ने डेजर्ट वाइपर्स (Dubai Capitals vs Desert Vipers) को आखिरी गेंद पर हराकर 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया। दुबई के स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium, Dubai) में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेजर्ट वाइपर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 169/6 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई कैपिटल्स की टीम ने पूरे ओवर खेलकर 170/6 का स्कोर बनाकर आखिऋ गेंद पर मैच जीता। दुबई कैपिटल्स के बेन डंक (30 गेंद 59) को ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Dubai Capitals vs Desert Vipers, 17th Match

दुबई कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया| दुबई का यह गलत साबित हुआ। डेजर्ट वाइपर्स के लिए रोहन मुस्तफा और एलेक्स हेल्स की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 81 रन की साझेदारी की। पहले खेलते हुए वाइपर्स को पहला झटका नौवें ओवर में लगा| सलामी बल्लेबाज मुस्तफा 33 गेंदों में 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद हेल्स भी अर्धशतक पूरा किये बिना ही 49 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गये।

यहाँ से डेजर्ट वाइपर्स के विकेटों का पतन शुरू हुआ। विकेटकीपर आज़म खान और शेरफेन रदरफोर्ड खाता खोले बिना ही आउट हो गए| वहीं कप्तान कॉलिन मुनरो ने 16 रन का योगदान दिया। आखिरी में एडम होस ने 17 गेंदों में 03 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 35 और वानिन्दु हसरंगा ने 7 गेंदों में चौका जड़ते हुए नाबाद 12 रन बनाकर स्कोर को 160 के पार पहुँचाया। दुबई कैपिटल्स की तरफ से होल्डर, रजा, आकिफ, चमीरा और Kuggeleijn ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए दुबई कैपिटल्स को शुरुआत में ही दो बड़े झटके लगे। ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और कप्तान डेविड वॉर्नर महज 4-4 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए। बेन डंक ने एक छोर से रन बनाना जारी रखा और सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर स्कोर को 50 के पार पहुँचाया। बिलिंग्स ने 6 रन बनाये। डंक ने अर्धशतक जड़ने के बाद 30 गेंदों में 59 रन बनाकर 10वें ओवर में मुस्तुफा की गेंद पर 80 के स्कोर पर आउट हुए। सिकंदर रजा 22 और राहुल चोपड़ा ने 4 रन का योगदान दिया।

6 विकेट गिरने के बाद विंडीज जोड़ी रोवमैन पॉवेल और जेसन होल्डर ने मोर्चा संभाला। आखिरी तीन ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 24 रन चाहिए थे। मोहम्मद आमिर ने 18वें ओवर में सिर्फ 5 रन दिए|अब आखिरी में 12 गेंदों में 19 रन पर पहुँच गया था। पारी का 19वां ओवर करने आये पाक पैस गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 15 रन लुटा दिए। आखिरी ओवर में लंका के जूनियर मलिंगा मथीशा पथिराना ने 4 रनों का अच्छा बचाव किया लेकिन अंतिम गेंद पर अपनी टीम की हार नहीं टाल पाए। पॉवेल ने नाबाद 3 चौके और एक छक्के की मदद से 40 और होल्डर ने 12 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाये।

6666666.. शिवम दुबे के शतक पर फिरा पानी, भुवनेश्वर की घातक गेंदबाजी, धोनी के चेले ने मुंबई से छीनी जीत

0

Ranji Trophy 2023-24 के चौथे राउंड के अंतिम दिन 11 मुकाबलों में से कुछ का नतीजा सामने आया| चौथे राउंड के चौथे दिन कुछ मुकाबले ड्रॉ भी रहे। दिल्ली और उत्तर प्रदेश ने रोमांचक मुकाबलों में आखिर में जीत दर्ज की। चौथे राउंड के चौथे दिन प्रमुख खिलाड़ियों में विदर्भ के उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। आइये एक नजर डालते हैं प्रमुख मुकाबलों पर-

Mumbai vs Uttar Pradesh, Elite Group B

एक अन्य मैच में मुंबई को उत्तर प्रदेश ने रोमांचक टक्कर में 2 विकेट से हराया। मुंबई की दूसरी पारी शिवम दुबे के शतक के बाद 320 पर सिमटी और उत्तर प्रदेश को जीत के लिए 195 का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की टीम ने 195/8 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। यूपी के विकेटकीपर आर्यन जुयाल ने 76 और करण शर्मा ने नाबाद 67 रन बनाये। मुंबई की तरफ से तनुष कोटियन ने पांच विकेट लिए। यूपी के कप्तान नितीश राणा (106) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भुवी ने मुकाबले में 6 विकेट चटकाए|

Jharkhand vs Vidarbha, Elite Group A

विदर्भ ने झारखंड को चौथे दिन 308 रनों के विशाल अंतर से हराया। चौथे दिन 429 के लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड की टीम महज 120 का स्कोर बनाकर सिमट गई। विदर्भ के अथर्व तायडे (59 और 138) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विदर्भ की तरफ से दूसरी पारी में उमेश ने 4 जबकि मैच में कुल 6 विकेट चटकाए| झारखंड के विराट सिंह फ्लॉप रहे|

Services vs Saurashtra, Elite Group A

रोहिल्ला (153 रन), एल एस कुमार (161 रन) और अर्जुन 101 रन की मदद से सर्विसेज ने 536/7 रन बनाये| जवाब में सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 462 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा। सर्विसेज के सलामी बल्लेबाज शुभम रोहिल्ला (153) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सर्विसेज की तरफ से विश्वराज जडेजा ने 88 रन जबकि पुजारा ने 91 रन की पारी खेली|

WWWWWW… विराट की टीम पर टूटा उमेश यादव का कहर, शतक से चूके पुजारा, जडेजा ने की धुआंधार पारी

0

Ranji Trophy 2023-24 के चौथे राउंड के अंतिम दिन 11 मुकाबलों में से कुछ का नतीजा सामने आया| चौथे राउंड के चौथे दिन कुछ मुकाबले ड्रॉ भी रहे। दिल्ली और उत्तर प्रदेश ने रोमांचक मुकाबलों में आखिर में जीत दर्ज की। चौथे राउंड के चौथे दिन प्रमुख खिलाड़ियों में विदर्भ के उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपनी टीम के लिए दूसरी पारी में 4 विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। आइये एक नजर डालते हैं प्रमुख मुकाबलों पर-

Jharkhand vs Vidarbha, Elite Group A

विदर्भ ने झारखंड को चौथे दिन 308 रनों के विशाल अंतर से हराया। चौथे दिन 429 के लक्ष्य का पीछा करते हुए झारखंड की टीम महज 120 का स्कोर बनाकर सिमट गई। विदर्भ के अथर्व तायडे (59 और 138) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। विदर्भ की तरफ से दूसरी पारी में उमेश ने 4 जबकि मैच में कुल 6 विकेट चटकाए| झारखंड के विराट सिंह फ्लॉप रहे|

Services vs Saurashtra, Elite Group A

रोहिल्ला (153 रन), एल एस कुमार (161 रन) और अर्जुन 101 रन की मदद से सर्विसेज ने 536/7 रन बनाये| जवाब में सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में 462 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा। सर्विसेज के सलामी बल्लेबाज शुभम रोहिल्ला (153) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सर्विसेज की तरफ से विश्वराज जडेजा ने 88 रन जबकि पुजारा ने 91 रन की पारी खेली|

साई किशोर ने 8 विकेट लेकर मचाई सनसनी, KKR के बैटर ने ठोका तिहरा शतक, तमिलनाडु की धांसू जीत

0

Ranji Trophy 2023-24 के चौथे राउंड के तीसरे दिन शेष 18 मुकाबलों का खेल हुआ, जिसमें से 8 मैचों में नतीजा सामना आया। चौथे राउंड में कई प्रमुख खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया| प्रमुख खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, मुंबई के शिवम दुबे ने भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। आइये एक नजर डाले प्रमुख मैचों पर-

Tamil Nadu vs Chandigarh, Elite Group C

कोयम्बटूर (SNR College Cricket Ground, Coimbatore) में खेले गये मैच में तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को एक पारी और 293 रनों के विशाल अंतर से हराया। पहली पारी में पिछड़ने के बाद अपनी दूसरी पारी में चंडीगढ़ 206 रन बनाकर ढेर हो गई और तमिलनाडु की विशाल बढ़त को खत्म नहीं कर पाई। तमिलनाडु की तरफ से तिहरा शतक जड़ने वाले नारायण जगदीसन (321) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच में साईं किशोर (Ravisrinivasan Sai Kishore) ने सबसे अधिक 8 विकेट चटकाए|

Mizoram vs Meghalaya, Plate

Lal Bahadur Shastri Stadium, Vallabh Vidyanagar, Anand स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मिजोरम के 359 के जवाब में मेघालय ने 281 का स्कोर बनाया। अपनी दूसरी पारी में मिजोरम ने 237/9 का स्कोर बनाकर 315 की बढ़त बना ली थी। ’12th Fail’ फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा ने सीजन का पांचवां शतक बनाया। अग्नि चोपड़ा ने पहली पारी में 105 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी 101 रनों की पारी खेली।

1 Agni Chopra, 4 मैच, 8 पारी, 767 रन, 95.88 औसत, 111.81 स्ट्राइक रेट, 101 चौके, 19 छक्के|

’12th Fail’ फिल्म के डायरेक्टर के बेटे ने ठोका 5वां शतक, 4 मैच में 767 रन कूट खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

0

Ranji Trophy 2023-24 के चौथे राउंड के तीसरे दिन शेष 18 मुकाबलों का खेल हुआ, जिसमें से 8 मैचों में नतीजा सामना आया। चौथे राउंड में कई प्रमुख खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया| प्रमुख खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो, मुंबई के शिवम दुबे ने भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई वाले गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। आइये एक नजर डाले प्रमुख मैचों पर-

Mizoram vs Meghalaya, Plate

Lal Bahadur Shastri Stadium, Vallabh Vidyanagar, Anand स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में मिजोरम के 359 के जवाब में मेघालय ने 281 का स्कोर बनाया। अपनी दूसरी पारी में मिजोरम ने 237/9 का स्कोर बनाकर 315 की बढ़त बना ली थी। ’12th Fail’ फिल्म के डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि चोपड़ा ने सीजन का पांचवां शतक बनाया। अग्नि चोपड़ा ने पहली पारी में 105 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी 101 रनों की पारी खेली।

1 Agni Chopra, 4 मैच, 8 पारी, 767 रन, 95.88 औसत, 111.81 स्ट्राइक रेट, 101 चौके, 19 छक्के

Tamil Nadu vs Chandigarh, Elite Group C

कोयम्बटूर (SNR College Cricket Ground, Coimbatore) में खेले गये मैच में तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को एक पारी और 293 रनों के विशाल अंतर से हराया। पहली पारी में पिछड़ने के बाद अपनी दूसरी पारी में चंडीगढ़ 206 रन बनाकर ढेर हो गई और तमिलनाडु की विशाल बढ़त को खत्म नहीं कर पाई। तमिलनाडु की तरफ से तिहरा शतक जड़ने वाले नारायण जगदीसन (321) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच में साईं किशोर (Ravisrinivasan Sai Kishore) ने सबसे अधिक 8 विकेट चटकाए|

लंबे इंतज़ार के बाद सरफराज़ खान की टीम इंडिया में एंट्री, दूसरे टेस्ट में खेलेंगे!

0

India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया हार चुकी है। वहीं अब टीम इंडिया को दूसरे मैच से पहले दोहरा झटका लगा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। रवींद्र जडेजा को हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन थोड़ी दिक्कत में देखा गया था वहीं केएल राहुल को भी थोड़ी इंजरी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों के दूसरे टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद टीम में तीन खिलाड़ियों की एंट्री हुई है। जिसमें सबसे चर्चित नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में धमाल मचाने वाले सरफराज खान का है।

पहली बार सरफराज को मिली टीम में एंट्री

सरफराज खान को टीम में शामिल करने के लिए पिछले काफी समय से मांग उठ रही थी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज ने एक के बाद एक कई बेहतरीन पारियां खेलीं बावजूद इसके उनको लगातार नजरअंदाज किया गया। अब आखिरकार उनको टीम में शामिल किया गया है। जिसके बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि दूसरे टेस्ट में सरफराज खान खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। सरफराज के अलावा वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को भी दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया है।

 

सरफराज खान का फर्स्ट क्लास करियर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफराज का रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने अभी तक 45 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसकी 66 पारियों में सरफराज ने 3912 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 11 अर्धशतक निकले हैं। फर्स्ट क्लास में सरफराज का हाई स्कोर 301 रनों का है। रेड बॉल क्रिकेट में सरफराज का बैटिंग औसत 79.65 का है।

सीरीज में इंग्लैंड से पिछड़ चुकी है टीम इंडिया

सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया। जिसको इंग्लैंड ने 28 रनों से जीत लिया था। अब इस मैच को जीतने के साथ इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। अब भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। सीरीज का दूसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।